शोणितपुर। शोणितपुर जिला के बेहाली से पुलिस ने सोशल मीडिया पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व असम सरकार के मंत्री रंजीत दत्त के विरूद्ध टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर मंत्री रंजीत दत्त हटाओ स्लोगन देने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत गणेश शर्मा नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। रंजीत दत्त के विधानसभा क्षेत्र बेहाली के जाराबारी गांव पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बंटवारे में भ्रष्टाचार का हवाले देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर रंजीत दत्त हटाओ स्लोगन दिया था।
जिसके तहत पुलिस ने गणेश बर्मन को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को जिंजिया पुलिस थाना के समीप स्थानीय लोगों ने युवक को बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वालों को समझाकर हटा दिया।
यह खबर भी पढ़े: भारत ने 118 चाइनीज ऐप पर लगाया प्रतिबन्ध
यह खबर भी पढ़े: एक करोड की वसूली की मांग करने वाला शातिर बदमाश महिला मित्र के साथ गिरफ़्तार