दोस्तों ने ही बहस के बाद शराब पिलाकर गला घोंट कर की हैडकांस्टेबल की हत्या

अलवर। शहर के वैशाली नगर में मृत पाए गए हैडकांस्टेबल राजपाल की मौत के मामले में पुलिस चार दिन की गहन जांच के बाद आखिर निष्कर्ष पर पहुंच ही गई है। जांच में पाया कि राजपाल की हत्या उसके साथियों ने ही गला दबाकर की है। 11 दिसम्बर की सुबह अम्बेडकर नगर क्षेत्र में वैशाली नगर (बेलाका रोड़ पर) में सड़क पर लक्ष्मणगढ़ थाने में कार्यरत्त हैडकांस्टेबल राजपाल की लाश पड़ी मिली थी। शव को देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। 

घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों एवं घटना से जुड़े तथ्यों की गहनता से छानबिन के बाद पुलिस इस घटना के रहस्य तक पहुंच गई। अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हैडकांस्टेबल राजपाल की हत्या जुबली बास निवासी भरतलाल सैनी व नारनौल हरियाणा निवासी हाल जुबली बास में रह रहे रविंद्र उर्फ रवि सैनी ने की है। 

गोदाम में ही शराब पार्टी फिर हत्या 

 पुलिस के अनुसार अग्रसेन पुलिया के नीचे भरतलाल का सैनेट्री के सामान का गोदाम स्थित है। इस गोदाम पर ही भरतलाल व उसका नोकर रवि सैनी तथा हैडकांस्टेबल राजपाल तीनों अक्सर शराब पार्टी करते थे। राजपाल 6 दिसम्बर से अवकाश पर था। तब से ही 9 दिसम्बर तक ये तीनों व्यक्ति गोदाम पर शराब पार्टी करते रहे। 

8 दिसम्बर को शराब के पैसो पर तीनों में कहासुनी हो गई। जिस पर भरतलाल व रवि ने राजपाल की हत्या की योजना बनाई। 9 दिसम्बर को राजपाल, रवि व भरतलाल ने दिनभर शराब पी। इस बीच राजपाल को दोनों ने अधिक शराब पिलाई और मौका पाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

 पिकअप में डालकर रोड़ पर फेंका शव 

 घटना के बाद दोनों शव को गोदाम में बंद कर घर चले गए। 11 दिसम्बर की सुबह 4 बजे दोनों वापस गोदाम पर पहुंचे और पिकअप में राजपाल का शव रखकर वैशाली नगर में सड़क पर फेंक आए। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वह पिकअप भी बरामद की ली है जिससे शव को गोदाम से वैशाली नगर ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

T20 Mushtaq Ali Trophy Most associations favor only T20 and ODI events, the first class tournament may also be postponed for the first time. | अधिकतर एसोसिएशन सिर्फ टी20 और वनडे के आयोजन के पक्ष में, फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट पहली बार टल भी सकता है

Tue Dec 15 , 2020
Hindi News Sports Cricket T20 Mushtaq Ali Trophy Most Associations Favor Only T20 And ODI Events, The First Class Tournament May Also Be Postponed For The First Time. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक 2019 में टी-20मुश्ताक […]