Alimuddin’s hatred ended after meeting Narendra Modi, changed entire perception: Sushil Modi | नरेंद्र मोदी से मिलते ही खत्म हो गयी अलीमुद्दीन की नफरत, बदल गई पूरी धारणा: सुशील मोदी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Alimuddin’s Hatred Ended After Meeting Narendra Modi, Changed Entire Perception: Sushil Modi

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी।

  • ‘ऑन प्वाइंट: नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक का उपमुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

कभी गुजरात और नरेन्द्र मोदी से नफरत करने वाला एक 20 वर्षीय मुस्लिम युवक अपने अनेक सवालों के साथ जब नरेन्द्र मोदी से मिला तो उसकी धारणा ही बदल गई। व्यक्तिगत सवालों के जरिए उसने नरेन्द्र मोदी के पूरे व्यक्तित्व की पड़ताल की है जो असंख्य युवकों के लिए प्रेरणास्पद है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को उसी युवक पेट्रोलियम इंजीनियर पटना निवासी सुल्तान अलीमुद्दीन लिखित पुस्तक ‘ऑन प्वाइंट: नरेन्द्र मोदी’ का अपने सरकारी आवास पर लोकार्पण किया।

मोदी ने कहा कि जब लेखक ने नरेन्द्र मोदी से पूछा कि आपने मुसलमानों के लिए क्या किया? तो मोदी ने बेबाकी से कहा कि न मैंने मुसलमानों के लिए कुछ किया और न ही हिन्दुओं के लिए कुछ किया, अगर कुछ किया तो वह साढ़े पांच करोड़ गुजरातियों के लिए किया। नर्मदा का पानी साबरमती तक पहुंचाया तो यह नहीं देखा कि इसमें से कितना पानी किस मत, सम्प्रदाय या धर्मावलम्बी को मिलेगा?

लेखक सुल्तान अलीमुद्दीन ने बताया कि कैसे एक ट्विटर संदेश के जरिए उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान 2010 में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहली बार मिलने का मौका मिला और उसके बाद हुई छह मुलाकातों में उसकी पूरी धारणा ही बदल गई।

सुल्तान को नरेन्द्र मोदी ने बताया…
सुल्तान को नरेन्द्र मोदी ने बताया कि अहमदाबाद के महबूब देसाई ने उन्हें लिखे पत्र में ‘मौलाना नरेन्द्र मोदी’ के संबोधन के साथ कहा कि उनके कारण अहमादाबाद में अपराध और व्यसन के धंधे पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। नरेन्द्र मोदी ने उनसे यह भी कहा कि 2002 के दंगे ‘एक गुजरात’ की उनकी अवधारणा पर काला धब्बा था मगर उसके बाद गुजरात में हिन्दू-मुस्लिम के बीच कोई फसाद नहीं हुआ। मोदी ने लेखक को बताया कि वह अपने भाषणों में मोहम्मद साहब की उक्तियों का उल्लेख करते हैं, मगर मीडिया कभी उसे प्रचारित नहीं करता है।

साक्षात्कार के आधार पर सुल्तान ने लिखा है कि स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी और पं. दीनदयाल उपाध्याय नरेन्द्र मोदी के रौल मॉडल हैं और उन्हीं से वे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। वर्ष के दोनों नवरात्रों में मोदी केवल गर्म पानी पी कर तथा चतुर्मास के चार महीने केवल एक समय का भोजन करके रहते हैं और इससे उनके दैनिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amitabh Bachchan starrer Jhund receives stay order from Telangana High Court over copyright infringement : Bollywood News

Sun Sep 20 , 2020
It is known that megastar Amitabh Bachchan and Sairat director Nagraj Manjule have wrapped up their film based focused on football titled Jhund. This will mark the Hindi debut of the Marathi filmmaker who gave the blockbuster with Sairat. As per the latest reports though, the film has landed in legal trouble. Telangana […]

You May Like