न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sat, 17 Oct 2020 10:27 AM IST
महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
तेजस्वी यादव ने इस घोषणापत्र, जिसे संकल्प पत्र भी कहा गया है, की मुख्य बातों को साझा किया। उन्होंने नवरात्रि के मौके पर बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। तेजस्वी ने कहा, आज नवरात्रि का पहला दिन है और हम लोग आज कलश की स्थापना कर संकल्प लेते हैं।
राजद नेता ने कहा, हमने भी अपने घर में कलश की स्थापना की है और संकल्प लिया है। ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ ये सच होने वाला है। हमने संकल्प लिया है कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगेगी। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत गठबंधन के प्रमुख नेता मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से राज्य में शासन कर रहे हैं लेकिन इसे विशेष श्रेणी का दर्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप तो अमेरिका से आकर बिहार को तो विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे देंगे।
राजद नेता ने कहा, आज बहुत ही खास दिन है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। इस शुभ अवसर पर हमने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। हम 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। यदि जनता मौका देती है तो पहली कैबिनेट में पहले दस्तखत नौकरियों को लेकर करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिंदू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है। अगर हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं तो हम तीन कृषि विरोधी कानूनों को समाप्त करने के लिए पहले विधानसभा सत्र में एक विधेयक पारित करेंगे।’
सुरजेवाला ने कहा, यदि हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं, तो हम तीन कृषि विरोधी कानूनों को समाप्त करने के लिए पहले विधानसभा सत्र में एक विधेयक पारित करेंगे।
महागठबंधन द्वारा क्या वादे किए गए हैं:-
- नौकरी के लिए साक्षात्कार में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए किराया
- कर्पूरी श्रम केंद्र खोला जाएगा
- नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे
- पुलि पुलिया को दुरुस्त किया जाएगा
- बिहटा में हवाई अड्डे का निर्माण
- बिजली उत्पादन पर जोर
- किसानों की कर्ज माफी
- जीविका दीदी की नियमित वेतन और राशि बढ़ाई जाएगी
- बंद चीनी मिलों को फिर से खोला जाएगा
- बेरोजगारी दूर करने पर विशेष जोर
- 10 लाख युवाओं को रोजगार
- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए संघर्ष