Bihar Patna Golden chain snatching crime Those who wore thick chains of gold used to watch the two vicious people, looted them by showing katta and sold them to Vaishali. | सोने की मोटी चेन पहनने वालों पर होती थी दो शातिरों की नजर, कट्टा दिखाकर लूटते थे और वैशाली जाकर बेचे देते

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Patna Golden Chain Snatching Crime Those Who Wore Thick Chains Of Gold Used To Watch The Two Vicious People, Looted Them By Showing Katta And Sold Them To Vaishali.

पटना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

  • पुलिस ने दो सोनार को भी गिरफ्तार किया है जो लुटेरों से लूट का सोना खरीदते थे
  • चेन की साइज देखकर की दोनों शातिर लोगों को अपना शिकार बनाते थे

राजधानी की सड़कों पर एक बाइक से दो अपराधी घूमते रहते थे। दिन हो या रात इनके निशाने पर वैसे लोग होते थे जिन्होंने सोने की मोटी चेन पहन रखी हो। चेन की साइज देख कर ही अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाते थे। देसी कट्‌टा का दिखाकर उन्हें लूटते और वैशाली जाकर चेन बेच देते थे। वैशाली में एक सोनार से दोनों शातिरों का कनेक्शन था जो इनसे लूटे गए सोने को खरीदता था। फिर वह दूसरे सोनार को लूटे गए सोने को गलाने के लिए देता था। काफी समय से यह गैंग एक्टिव था। एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पटना पुलिस की टीम लुटेरों को पकड़ने के लिए काफी समय से कोशिश कर रही थी। एक साथ तीन थानों की टीम को सोने की चेन लूटने वाले गैंग को पकड़ने के लिए लगाया गया था। लंबे समय बाद पटना पुलिस को सफलता मिली।

सबसे पहले बायपास थाना इलाके से पटना सिटी के खांजेकला के टेढ़ी घाट के रहने वाले दो लुटेरों रॉकी प्रसाद और मंटू प्रसाद को पुलिस टीम ने पकड़ा। इनके पास से एक देशी कट्‌टा और एक गोली के साथ ही उस बाइक को बरामद किया, जिससे ये घूम-घूम कर लोगों के गले से सोने की चेन लूटते थे। सोमवार को पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया।

गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों लुटेरों से लंबी पूछताछ की गई। तब इन दोनों ने सारे राज उगले। कब और कहां सोना लूटा, ये भी पुलिस को बताया। वैशाली के कटरा के रहने वाले सोनार प्रेम बाबू के बारे में इनसे ही पता चला। प्रेम ही इन लुटेरों से लूट का सोना खरीदता था। यह बात सामने आते ही पटना से पुलिस टीम वैशाली गई, वहां छापेमारी की और प्रेम बाबू को अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में उसने दूसरे सोनार सागर का नाम लिया। जिसे वो लूटे गए सोना को गलाने के लिए देते थे। फिर पुलिस टीम ने उसे भी पकड़ा। इसके पास से लूट का गलाया गया 75 ग्राम सोना भी बरामद किया गया। सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार इन अपराधियों ने 11 सितंबर को बाइपास इलाके में एक कारोबारी से उसकी सोने की चेन और मोबइल फोन लूटे थे। उसके पहले मालसलामी, जक्कनपुर और वैशाली में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इनके पकड़े जाने से आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput case: CBI says ‘no aspect ruled out’; investigation is continuing : Bollywood News

Tue Sep 29 , 2020
A few days back, the lawyer representing Sushant Singh Rajput’s family expressed his anger at the CBI delaying the investigation. Now, the investigating agency has said that “no aspect has been ruled out”. Sushant’s family believes that he was murdered and did not die by suicide. “The Central Bureau of […]

You May Like