Bihar Excise Department’s Team Beaten By Villagers In Siwan; Inspector Injured | शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक इंस्पेक्टर घायल, फायरिंग में बच्चे को लगी गोली

सीवान26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से उत्पाद विभाग के कर्मी का सिर फट गया।

  • बचने के लिए उत्पाद विभाग की टीम के साथ गए जवानों ने गोली चलाई
  • ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के कई जवानों को बंधक बना लिया था

सिवान के जीवनगर थाना क्षेत्र के रौजा गौरा गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गांव वालों की पिटाई से एक इंस्पेक्टर सहित पांच लोग घायल हो गए।

बचने के लिए उत्पाद विभाग की टीम के साथ गए जवानों ने गोली चलाई। फायरिंग में एक बच्चे को गोली लगी है। घटना सोमवार की सुबह साढ़े 6 बजे की है। ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के कई जवानों को बंधक बना लिया था।

ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में घायल उत्पाद विभाग के कर्मी।

ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में घायल उत्पाद विभाग के कर्मी।

सूचना मिलते ही बंधक बनाए गए उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों को छुड़ाने के लिए कई थानों की पुलिस पहुंची। काफी देर तक मशक्कत के बाद गांव के लोगों ने बंधक बनाए गए कर्मियों को छोड़ा। जीवी नगर, पचरुखी, गोरेयाकोठी, सरायओपी और बड़हरिया थाना की पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tenet Box Office: Christopher Nolan's New Film Still Hitting Big Overseas, But U.S. Struggles Continue

Mon Sep 21 , 2020
There’s a potentially positive twist coming. Source link

You May Like