गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि ‘बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें। लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस चुनाव में जनता नीतीश को रिटायर कर देगी। राउत ने सीएम नीतीश पर तंज किया कि नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं, वह अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतजार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।
चुनाव में पहली बार उतरीं प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि हम आगे तभी बढ़ पाएंगे जब लालू यादव और नीतीश कुमार से मुक्ति पाएंगे। यही सोच कर हमने वोट किया है। नीतीश कुमार कहते हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है, लेकिन वह चुनाव ही कहां लड़े। अगर वह मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर बोल रहे तो यह नहीं होना चाहिए था। हमने उन्हें 15 साल दिए हैं। उन्हें सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए थी।
आचार संहिता उल्लंघन में एफआईआर दर्ज
तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सरफराज अहमद पर चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। वह अपनी पार्टी के चुनाव निशान लालटेन का स्टीकर लगाकर वोट डालने पहुंचे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने जिला पदाधिकारी को इस बाबत जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
ईवीएम में तकनीकी खराबी से मतदान प्रभावित
कई बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ। पूर्णिया के बूथ नंबर 61 क, 70, 108 और 109 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई। धमदाहा के बूथ नंबर 15, 15 ए, 85 और 148 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान प्रभावित हुआ। सुपौल के बूथ संख्या 46, निर्मली के बूथ संख्या 246, बेतिया के बूथ संख्या 82 ए, और 129 ए पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई।
वाल्मीकिनगर के मंगलपुर में बूथ संख्या 146 और 147, मधेपुरा के बिहारीगंज के बूथ संख्या 119, मधेपुरा के बूथ संख्या 279 पर ईवीएम खराब रही। दरभंगा के बूथ संख्या 225 और अररिया के बूथ संख्या 177 पर ईवीएम खराब होने की वजह से 40 मिनट की देरी से मतदान शुरू हो सका। पूर्णिया के बूथ संख्या 70, 108 और 109 पर भी मशीन की खराबी की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई। कटिहार के 110 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब रहने की वजह से घंटे भर मतदान बाधित रहा। अररिया में 177 नंबर बूथ पर ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान में देरी हुई। उधर, सुपौल के राघोपुर क्षेत्र के रामपुर कन्या विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
10 नवंबर को देर से आएंगे नतीजे
कोरोना काल के दौरान हुए इस सबसे बड़े चुनाव के नतीजे 10 नवंबर मंगलवार को आएंगे। बिहार की सियासत का सिरमौर कौन होगा, इसका खुलासा उसी दिन होगा। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस बार विधानसभा सीटों के परिणाम आने में देर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना हॉल के अंदर सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति है। ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी।
मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सैनेटाइज किया जाएगा। कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे। कोरोनाकाल में चुनाव के दौरान बूथों की संख्या 45 फीसदी बढ़ गई थी। जाहिर है इस वजह से भी सभी बूथों के वोटों की गिनती में थोड़ा अधिक समय लगेगा। आयोग ने सभी स्ट्रांग रूम की सख्त सुरक्षा की व्यवस्था की है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कोई भी उम्मीदवार या दल के प्रतिनिधि इसे देख सकता है कि वहां क्या घटित हो रहा है। इसके साथ ही कंट्रोल यूनिट के माध्यम से चुनाव परिणाम बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि मतगणना एजेंट को असुविधा नहीं हो।