रांची। पुरानी पुलिस लाइन के समीप पुलिस गेस्ट हाउस में 12 अगस्त को नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर एएसआई राजकुमार शर्मा को रविवार देर रात हिरासत में लिया है। एएसआई रांची के कंपोजिट कंट्रोल रूम में पोस्टेड है।
पुलिस उनकी संलिप्तता की जांच कर रही हैं। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राजकुमार शर्मा के मोबाइल नंबर का सीडीआर और टावर लोकेशन की जानकारी निकाली जा रही है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि घटना के दिन वह कहां थे। 14 वर्षीय नाबालिग ने शर्मा जी उपनाम नाम वाले पुलिसकर्मी का नाम लिया था।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लिया था। उन्होंने रविवार को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और डीडीबीएमजी रात वाला गलत समाचार आज गया में तलब किया दोनों से बातचीत के बाद राज्यपाल ने इसे समाप्त हुई शर्मसार करने वाली घटना बताया । साथ ही मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश डीजीपी को दिया था।
यह खबर भी पढ़े: ‘अंधाधुन’ के तेलुगु रीमेक में तब्बू की जगह तमन्ना और आयुष्मान की जगह नजर आएंगे नितिन
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ओपनिंग मैच नहीं खेलेगा यह स्टार खिलाड़ी