- Hindi News
- Local
- Bihar
- BJP Minister Said Modi’s Face Will Not Face Nitish, JDU’s Answer Election Is Not For Lok Sabha But Assembly
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कृषि मंत्री प्रेम कुमार और जदयू विधायक ललन पासवान।
- मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भले नीतीश कुमार ने बहुत काम किया हो, लेकिन हम जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही चेहरा लेकर जाएंगे
- जदयू के ललन पासवान ने कहा कि नीतीश पिछले 15 साल से मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे, एनडीए नीतीश के चेहरे को ही आगे लेकर जाएगी
बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के तरफ से यह दावा किया जाता रहा है कि इन दोनों दलों में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। न मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर और ना ही सीटों के बंटवारे को लेकर। यह बात अलग है कि चिराग पासवान ने साफ तौर पर कह दिया है कि अभी तक किसी भी तरह से सीटों के बंटवारे पर एनडीए में कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीं, अब विधानसभा चुनाव में किसके चेहरे को लेकर एनडीए मैदान में जाएगी इस पर बहस तेज हो गई है। बीजेपी के नेता यह दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा देश में सबसे बड़ा है तो एनडीए इनके चेहरे को भुनायेगी। लेकिन जेडीयू के नेता इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। जदयू का कहना है कि यह कोई लोकसभा का चुनाव नहीं है, विधानसभा का चुनाव है। मुख्यमंत्री का चुनाव है, तो नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे।
विधानसभा चुनाव के अंदर अब चेहरे को लेकर राजनीति तेज हो गई है और इसकी शुरुआत बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने की है। प्रेम कुमार ने बताया कि इस बार का विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के अगुवाई में होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरा पर लड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव में केंद्र ने जिन योजनाओं को बिहार में लागू किया है उन योजनाओं को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। प्रेम कुमार ने कहा भले नीतीश कुमार ने बहुत काम किया हो लेकिन हम जनता के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही चेहरा लेकर जाएंगे। मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी करेंगे। इस बार विधानसभा में नरेंद्र मोदी का ही चेहरा चलेगा।
भाजपा के इस बड़े दावे के बाद जेडीयू के नेता कैसे चुप रहते। जेडीयू विधायक ललन पासवान ने कहा कि यह कोई लोकसभा का चुनाव नहीं है। ये विधानसभा का चुनाव है। नीतीश कुमार ने पिछले 15 सालों से बिहार में विकास का काम किया है। मुख्यमंत्री पिछले 15 सालों से हैं आगे भी मुख्यमंत्री रहेंगे। एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे को ही आगे लेकर जाएगी। जेडीयू विधायक ललन पासवान ने पलटवार करते हुए कहा की चाहे कुछ भी हो जाए चेहरा तो नीतीश कुमार का ही होगा।
0