- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Most Wanted Criminal Suresh Yadav Arrested By Special Task Force (STF) And Police
खगड़िया37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुरेश यादव काफी समय से खगड़िया जिले की पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था।
- लंबे वक्त से फरार था 25 हजार का इनामी व कुख्यात अपराधी, ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत मिली कामयाबी
- अपने पैतृक गृह अलौली मोरकही जा रहा था, सूचना मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना एसटीएफ की टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। खगड़िया जिले के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पकड़ने के लिए एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था।
ऑपरेशन में एसटीएफ के साथ खगड़िया जिले की पुलिस भी शामिल थी। एसटीएफ ने सुरेश की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सुरेश पर बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। वह खगड़िया जिले के अलौली के मोरकही का रहने वाला है।
सुरेश काफी समय से खगड़िया जिले की पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। उसे पकड़ने की जिम्मेदारी एसटीएफ को भी दी गई थी। सोमवार को सुरेश अपने घर जाने वाला था। इसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ अलर्ट हो गई और सुरेश को घर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया। खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार के अनुसार सुरेश की तलाश हत्या समेत 5 आपराधिक मामलों को लेकर थी। वह लंबे समय से फरार था।