डेढ़ सौ रुपये के लिए चचेरे भाई की हत्या

बेतियाl गौनाहा थाना के हरपुर पिपरा गांव के वार्ड नम्बर 11 में डेढ़ सौ रुपये के लिए राज मिस्त्री मुख्तार राय (45) की चचेरे भाई व भतीजे ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या  कर दी। घटना सोमवार की सुबह 07 बजे मृतक के दरवाजे पर हुई । नरकटियागंज एसडीपीओ कुन्दन कुमार ने बताया कि मुख्तार राय के शव को  पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है। हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तारी के डर से घर छोड़ कर फरार हो गए हैं । उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। मुख्तार की पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि उसके पति के साथ उनके चचेरे भाई हाकिम राय व भतीजा जालिम राय नरकटियागंज में भवन निर्माण में कार्य करते थे। 

पति ने ही हाकिम व जालिम का काम लगवाया था। दोनों के काम का 750 रुपया साईड पर से नहीं मिला था। सोमवार की सुबह मुख्तार राय साईड पर जाने के लिए साइकिल निकाल रहा था जबकि उनकी पत्नी खाना पैक कर रही थी। तभी चचेरे भाई व भतीजा वहां पहुंचे और हाजरा खातून के पति से पैसा देने को कहा। उनके पति ने 600 रुपया दे दिया और कहा कि साईड पर काम करने चलो। पुराना पैसा भी मिल जाएगा। लेकिन डेढ़ सौ रुपया नहीं मिलने पर आरोपी खफा हो गए और मारपीट शुरु कर दी । लाठी से दोनों ने मुख्तार राय को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी बचाने गई तो उसे भी मारा पीटा गया।

यह खबर भी पढ़े: राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट को वायुसेना की अंबाला ‘गोल्‍डन ऐरो’ स्क्वाड्रन में दी जा रही है ट्रेनिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lodha, MP Birla Group firms file pleas before Calcutta HC division bench against single-bench order

Tue Sep 22 , 2020
In a setback for Lodhas, the Calcutta High Court last Friday restrained Lodha, the chairman of MP Birla Group, from holding any office in any of the entities of the group. Harsh Vardhan Lodha and MP Birla Group entities on Monday filed multiple applications before a division bench of the […]