शादी का झांसा देकर जूडो खिलाड़ी से दुष्कर्म, देर रात दर्ज कराया केस

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक जूडो खिलाड़ी लड़की से साथी खिलाड़ी द्वारा शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपित युवक ने जब शादी से इंकार कर दिया, तो शुक्रवार देर रात जूडो खिलाड़ी ने टीटीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपित युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

टीटी नगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय लड़की भेल के एक स्कूल में पढ़ती है और कक्षा 12वीं की छात्रा है। वह जूडो-कराटे भी खेलती है। छात्रा ने बताया कि वर्ष 2018 में वह टीटीनगर स्थित एक अकादमी में जूडो सीखने जाती थी। इसी दौरान उसकी पहचान अमित यादव नाम के लड़के से हो गई। दोनों की फोन पर बातें होने लगी और वह आपस में अभ्यास के बाद मिलने लगे। इसी दौरान अमित उसे एक जनवरी 2019 को झांसा देकर माता मंदिर स्थित उसके एक दोस्त के रूम पर ले गया। रूम पर वह और अमित ही थे। इसी दौरान बातों में फंसाकर अमित ने उससे दुष्कर्म किया। 

छात्रा का कहना है कि उसके मना करने के बाद भी उससे जबरदस्ती की गई। उसने कहा कि वह घर पर सब कुछ बता देगी, तो अमित ने भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी कर लेगा। करीब डेढ़ साल तक वह इसी तरह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसका पता जब छात्रा की मां को चला, तो उन्होंने भी अमित से बात की। अमित ने उन्हें भी शादी करने का भरोसा दिलाया। लेकिन बाद में जाति अलग होने की बात कहकर मुकर गया। जिसके बाद छात्रा शुक्रवार रात टीटीनगर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। 

यह खबर भी पढ़े: मुंबई के खिलाफ मिली करारी हार से निराश हुए कप्तान श्रेयस, अब अपने खिलाड़ियों से की ऐसी अपील

यह खबर भी पढ़े: भारत और चीन के बीच ‘‘गंभीर तनाव”, बिपिन रावत ने कहा- बड़े संघर्ष में तब्‍दील होने की आशंका से इनकार नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE CTET 2020| Correction window opened for change in exam city, candidates will be able to change exam city by November 16, the exam to be held on January 31 | एग्जाम सिटी में बदलाव के लिए ओपन हुई करेक्शन विंडो, 16 नवंबर तक परीक्षा शहर बदल सकेंगे कैंडिडेट्स, 31 जनवरी को होगी परीक्षा

Sat Nov 7 , 2020
Hindi News Career CBSE CTET 2020| Correction Window Opened For Change In Exam City, Candidates Will Be Able To Change Exam City By November 16, The Exam To Be Held On January 31 44 मिनट पहले कॉपी लिंक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) […]