अभ्रक खदान में करोड़ों का अवैध उत्खनन जारी, छापेमारी में 50 लाख से अधिक के वाहन जब्त

नवादा। जिले रजौली थाना क्षेत्र के सवैयटाड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक खदान पर अवैध खनन को रोकने के लिए शुक्रवार की शाम डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार,थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी और एसटीएफ के जवानों के साथ गठित टीम ने 2 जेसीबी सहित 50 लाख से भी अधिक मूल्य का वाहन जब्त किया।

सरकारी प्रतिबंध को धता बताते हुए खुलेआम करोड़ों के अभ्रक का अवैध उत्खनन जारी है। जिसपर रोक के अबतक के सारे प्रयास विफल सिद्ध हो रहे हैं। जिसे रोकने छापेमार दल का गठन किया गया और छापेमारी की गई ।

छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगे दो जेसीबी मशीन, ट्रक को जप्त किया गया है।अभ्रक के धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे। वन विभाग के फॉरेस्ट वीरेंद्र कुमार पाठक को लगातार सूचना मिल रही थी कि अभ्रक का अवैध उत्खनन काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी के साथ एक टीम गठित की गई। जिसके बाद छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान 2 जेसीबी मशीन जब्त किया गया है। अवैध खनन में लगे जेसीबी मशीन प्रदीप यादव का बताया जा रहा है। शारदा अभ्रक खदान पर अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं के नाम के बारे में पता लगाया जा रहा है ।उन लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के सवैयटाड़ पंचायत मैं वन विभाग की जमीन पर बड़े पैमाने में अभ्रक का अवैध उत्खनन किया जाता है। इसको रोकने के लिए बरसों से जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन सैकड़ों बार छापेमारी की है ।लेकिन सब बेकार साबित हुआ है।

उल्लेखनीय है कि छापेमारी के एक दो दिन बाद ही काम फिर से शुरू हो जाता है। इसका मुख्य कारण यह है, कि वहां पहुंचने के लिए प्रशासन को 70 किलोमीटर का रास्ता तय करना होता है ।जो झारखंड राज्य के कोडरमा होकर जाती है ।इसी वजह से अभ्रक माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन करते हैं। कई बार अभ्रक माफिया और छापेमारी टीम के साथ झड़प भी हुई है। गोलीबारी भी हुई। जिसमें वन विभाग और पुलिस के कर्मी भी घायल हुए हैं ।इस मामले में कई लोगों पर थाने और वन विभाग के कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज है। छापेमारी में जिला पुलिस बल, एसटीएफ के जवान और वन विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़े: PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 7वीं किस्त आपके खाते में पहुंची या नहीं, ऐसे करें चेक…

यह खबर भी पढ़े: गौहर खान और जैद दरबार के निकाह समारोह की वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shane Warne; Tim Paine Run Out Review | Shane Warne On Tim Paine Run Out Third Umpire Decision; India Vs Australia 2nd Test Boxing Day Test | शेन वॉर्न बोले- टिम पेन साफ तौर पर रन आउट थे, उनका बैट क्रीज के अंदर आया ही नहीं

Sat Dec 26 , 2020
Hindi News Sports Cricket Shane Warne; Tim Paine Run Out Review | Shane Warne On Tim Paine Run Out Third Umpire Decision; India Vs Australia 2nd Test Boxing Day Test Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न26 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलियाई […]