- Hindi News
- Career
- UGC Released Revised Academic Calendar For Session 2020 21, New Session Classes Will Start From November 1, Instructs Universities To Complete The Admission Process By November 30
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में एकेडमिक ईयर 2020-21 शुरु करने के लिए निर्देश दिए हैं। UGC ने यूनिवर्सिटीज से कहा है कि 1 नवंबर से नए सेशन की क्लासेस शुरू कर दी जाएं। साथ ही यूनिवर्सिटी को 30 नवंबर तक एडमिशन प्रोसेस पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे पहले UGC के 29 अप्रैल को जारी वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों की क्लासेस 1 सितंबर से शुरू होनी थी, जबकि फाइनल ईयर की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जानी थी। लेकिन, बाद में कोरोना के चलते इस कैलंडर को संशोधित करना पड़ा।
30 सितंबर तक होगी फाइनल ईयर परीक्षाएं
संशोधित कैलेंडर के मुताबिक फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित करनी है। साथ ही अब फर्स्ट ईयर की क्लासेस 1 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, अगर फर्स्ट ईयर के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में देरी होती है, तो नए सेशन की क्लासेस शुरू करने में देरी हो सकती है। UGC ने संशोधित कैलेंडर में आगे यह भी कहा है कि 30 नवंबर तक छात्रों के एडमिशन को रद्द करने पर उन्हें पूरी फीस वापसी की जाएगी।
30 नवंबर कर पूरे करने होंगे एडमिशन
आयोग अपने नए कैलेंडर में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के लिए मेरिट या प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन प्रोसेस अक्टूबर अंत तक पूरा हो जाना चाहिए और शेष खाली सीटों को 30 नवंबर तक भरा जाना चाहिए। दरअसल, इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नए सेशन की शुरुआत में देरी हो रही है।
0