Patna High Court Directs Election Commission Of India And Bihar Chief Secretary  – पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Tue, 22 Sep 2020 10:34 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

पटना हाई कोर्ट ने मंगलवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव और चुनाव आयोग को निर्देश जारी किया। यह निर्देश राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर है। दरअसल, बिहार सरकार पर आरोप लगाया गया है कि है कि वह चुनाव के मामले में हाई कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही है। इसके लिए उच्च न्यायालय ने दो दिनों के भीतर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने को कहा है। इस मामले में यानी 25 सितंबर को सुनवाई होगी।

 

बता दें कि कोरोना काल में होने वाले बिहार चुनाव को खास माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव कब है, इसकी घोषणा कब होगी, इसके बारे फिलहाल कुछ तय नहीं है। मगर संभावना जताई जा रही है कि नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकती है। 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में बिहार का दौरा करेंगे। इसके बाद शायद का चुनाव की तारीख का एलान हो। हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि भारत जैसे विशाल, बहुभाषी एवं विभिन्नता लिए हुए लोकतांत्रिक देश में चुनाव कराना एक चुनौती है। बिहार में करीब सात करोड़ 29 लाख मतदाता हैं।

पटना हाई कोर्ट ने मंगलवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव और चुनाव आयोग को निर्देश जारी किया। यह निर्देश राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर है। दरअसल, बिहार सरकार पर आरोप लगाया गया है कि है कि वह चुनाव के मामले में हाई कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही है। इसके लिए उच्च न्यायालय ने दो दिनों के भीतर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने को कहा है। इस मामले में यानी 25 सितंबर को सुनवाई होगी।

 

बता दें कि कोरोना काल में होने वाले बिहार चुनाव को खास माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव कब है, इसकी घोषणा कब होगी, इसके बारे फिलहाल कुछ तय नहीं है। मगर संभावना जताई जा रही है कि नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकती है। 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में बिहार का दौरा करेंगे। इसके बाद शायद का चुनाव की तारीख का एलान हो। हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि भारत जैसे विशाल, बहुभाषी एवं विभिन्नता लिए हुए लोकतांत्रिक देश में चुनाव कराना एक चुनौती है। बिहार में करीब सात करोड़ 29 लाख मतदाता हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Star Trek: Paramount Responds To Rumors About The Franchise Ending

Tue Sep 22 , 2020
It’s been a number of years since Star Trek Beyond hit theaters, with no concrete information regarding the franchise’s future on the big screen, or lack thereof. But clearly Paramount is still interested in using the beloved science fiction property moving forward. While development hell isn’t where the fans are […]

You May Like