Bihar DGP Gupteshwar Pandey Contest Assembly Election 2020 | सरकार ने मंजूर किया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का वीआरएस, बक्सर या भोजपुर से बनाए जा सकते हैं एनडीए के उम्मीदवार

पटना13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले दिनों हुए सुशांत मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पूरे नेशनल मीडिया में छाए हुए थे।

  • पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं गुप्तेश्वर पांडेय
  • 31 जनवरी 2019 को उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक की कमान संभाली थी

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय की स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में बक्सर या भोजपुर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

पिछले कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि डीजीपी पांडेय पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले ही बिहार सरकार ने उनका वीआरएस मंजूर कर लिया। पांडेय के वीआरएस लेने और चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। सूत्रों का दावा है कि वे हर हाल में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

सिर्फ 5 महीने का बचा था कार्यकाल

बिहार सरकार के द्वारा जारी की गई डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस संबंधी अधिसूचना।

बिहार सरकार के द्वारा जारी की गई डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस संबंधी अधिसूचना।

गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 31 जनवरी 2019 को उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया था। उनका कार्यकाल करीब 5 महीने का ही बचा था। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला था। उनके इस कदम से साफ लग रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है।

बेगूसराय और जहानाबाद में अपराधियों का किया था खात्मा

बतौर आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय 33 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं। एसपी से लेकर डीआईजी, आईजी और एडीजी बनने तक के सफर में गुप्तेश्वर पांडेय 26 जिलों में काम कर चुके हैं। 1993-94 में वे बेगूसराय और 1995-96 में जहानाबाद के एसपी रह चुके हैं। दोनों जिलों में अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों का खात्मा कर दिया था। इन्हें कम्यूनिटी पुलिसिंग के लिए भी जाना जाता है।

सुशांत मामले में बेबाक तरीके से रखी थी अपनी बात

मुंबई में हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के मामले में पटना में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद डीजीपी के निर्देश पर ही बिहार पुलिस की टीम को जांच के लिए वहां भेजा गया था। इस मामले में गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से सबके सामने रखा था। कई बार वो खुलकर मीडिया के सामने आए थे। बिहार के युवाओं के बीच इनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

कंटेंट-अमित जायसवाल

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Scream 5 Star Teases How The Sequel Will Fit In The Rest Of The Franchise

Wed Sep 23 , 2020
Indeed, Scream 5 will bring back the leading trio of Sidney, Gale and Dewey, played by actors Neve Campbell, Courteney Cox, and David Arquette respectively. Another returning face is Marley Shelton as Deputy Judy, although fans are also hoping that Hayden Panettiere makes a surprise appearance as Kirby. Only time […]

You May Like