चंपावत। फेसबुक में अपने ही गांव की युवती का फेक अकाउंट बनाकर उसके फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणी करना आरोपित युवती को महंगा पड़ा। यह वाकया मैराली गांव का है। इस गांव की पीड़ित ने 4 मई को इस संबंध में थाना पाटी में शिकायत दी थी।
साइबर सेल ने पड़ताल की तो सामने आया कि गांव की ही एक युवती ने यह सब किया है। पुलिस ने मंगलवार को उसे और उसके परिजनों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की।
पुलिस का कहना है कि आरोपित ने गुनाह कुबूल कर लिया। उसने कहा कि उस लड़की से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसलिए उसने ऐसा किया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की काउंसिलिंग की गई। उसने माफीनामा दिया है। पीड़ित ने भी उसे माफ कर दिया है।
यह खबर भी पढ़े: वैक्सीन के तीसरे फेस का ट्रायल तेज करने की कवायद, शोध क्षमता बढ़ाने के मकसद से पड़ोसी देशों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू
यह खबर भी पढ़े: कृषि अध्यादेशों के विरोध में सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस, दिल्ली कूच को रास्ते में रोका, किया लाठीचार्ज