मेरठ। जिले में अनलॉक वन में मिली छूट के बाद बदमाशों की सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। गुरुवार को सिविल लाइन क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सरेराह एक छात्रा से 30 हजार की रकम लूट ली। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
सुभाष नगर निवासी स्वाति मेरठ कॉलेज में एमएससी की छात्रा है। स्वाति के मुताबिक कुछ दिनों बाद उसकी बहन की शादी है। जिसके चलते गुरुवार को स्वाति अपने पिता श्रीराम के साथ ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित पीएनबी की शाखा से कैश निकालने गई थी। बैंक से 30 हजार रुपए की रकम निकालकर पिता-पुत्री पैदल ही घर वापस लौट रहे थे। स्वाति का आरोप है कि इसी दौरान पूर्वा शेखलाल में पीछे से सफेद रंग की अपाचे बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके हाथ से रकम से भरा बैग छीन लिया।
बदहवास छात्रा के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। मगर बदमाश बाइक लहराते मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में जीप में बिठाकर पीड़िता को थाने ले गई। पीड़िता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुल रहमान सिद्दीकी का कहना ही कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: CM योगी ने आपातकाल भारत के इतिहास को बताया सबसे काला दिन, बलिदान करने वालों को किया नमन
यह खबर भी पढ़े: जोधपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नहीं ले रहा नाम, शहर में अब तक 41 मरीजों की मौत