Narendra Modi Vs Nitish Kumar: Poster War in Bihar Election 2020 In Patna | विपक्ष ने पोस्टर लगाकर लिखा- नीतीश के डीएनए में ही गड़बड़ है, मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची

पटना25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विपक्ष की तरफ से यह पोस्टर पटना के एग्जिबिशन रोड के पास लगाया गया है।

  • पोस्टर के जरिए विपक्ष मोदी ने उन बयानों को याद दिला रहा जो वे पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान कहते थे
  • विपक्ष ने नीतीश पर लगातार पलटी मारने और जनता से किया वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया है

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, जुबानी कम पोस्टर से हमले ज्यादा हो रहे हैं। दो-तीन दिन पहले जहां भाजपा की तरफ से नीतीश की तारीफ में पोस्टर लगाए जा रहे थे वहीं अब राजद भी पोस्टर लगा रही है। इस पोस्टर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन बयानों को याद दिला रही है जिसमें वे कहते थे नीतीश के डीएनए में ही गड़बड़ है। साथ ही नीतीश कुमार पर लगातार पलटी मारने का भी आरोप लगाया है। नीतीश पर यह भी आरोप है कि उनकी हर बात कच्ची है। वे जनता से किये वादों को भी पूरा नहीं करते हैं।

भाजपा ने कहा-राजद को पहले की नकार चुकी जनता, अब दूसरा नुस्खा अपनाएं
विपक्ष के पोस्टर पर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जनता राजद और कांग्रेस को सबक सिखा चुकी है। लोकसभा चुनाव के वक्त भी राजद ने इस तरह के नुस्खे अपनाए थे, लेकिन जनता ने उसे सिरे से नकार दिया था। राजद-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब दूसरा तरीका अपनाएं। इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू आमने-सामने थे। जदयू ने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू आमने-सामने थे। जदयू ने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

जदयू बोली-लोकसभा की तरह ही विधानसभा में भी होगा राजद-कांग्रेस का हाल
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि शोरगुल मचाना राजद की पहचान है। पोस्टर के जरिये ये जनता को बरगलाना चाहते हैं। लेकिन, जनता राजद के जंगलराज को नहीं भूली है। पोस्टरों के जरिए इसकी भरपाई नहीं हो सकती। राजद की पहचान ही अराजकता फैलाना है और ऐसी गतिविधियों के जरिये वह जनता के बीच दस्तक देती रहती है। जिस तरह जनता ने लोकसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस को सिरे से नकार दिया था ठीक वैसा ही परिणाम विधानसभा चुनाव का भी होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Upcoming Margot Robbie Movies: What The Harley Quinn Actress Has Coming Up

Wed Sep 23 , 2020
Untitled David O. Russell Project – TBD After Peter Rabbit 2: The Runaway and The Suicide Squad, Margot Robbie’s other upcoming projects become a little less firm, but despite that, they sound pretty amazing. First is the upcoming David O. Russell project, which remains without a title, starring Margot Robbie, […]