Chirag Paswan in Press Conference says CM Nitish Kumar will never become CM after November 10 : Bihar Election 2020 | ‘मुझ पर व्यक्तिगत हमले हुए, तो चुनाव आयोग में शिकायत करुंगा; पापा पर हो रही राजनीति से मां को तकलीफ होती है’

  • Hindi News
  • Bihar election
  • Chirag Paswan In Press Conference Says CM Nitish Kumar Will Never Become CM After November 10 : Bihar Election 2020

पटना17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते चिराग पासवान।

  • नल-जल योजना के ठेकेदारों पर कार्रवाई से उत्साहित दिखे चिराग
  • शराबबंदी कानून को मजबूत करने की भी कही बात

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि अगर मुझ पर व्यक्तिगत हमले होंगे तो मैं चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करुंगा। जदयू के लोग आरोप लगा रहे हैं कि नीतीश जी को राम विलास पासवान जी से नहीं मिलने दिया गया। लेकिन वो लोग ये बताएं कि नीतीश कुमार पापा से मिलने कब गए थे। उन्हें तो पता ही नहीं था कि राम विलास पासवान जी की तबियत भी खराब थी। आज सब लोग मेरे पापा को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इससे मुझे और मेरी मां को तकलीफ होती है।

आयकर छापेमारी से उत्साहित, नीतीश पर और तीखा किया हमला

पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे चिराग पासवान सात निश्चय में शामिल ठेकेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से काफी उत्साहित भी दिखे। उन्होंने कहा कि इस पर हमलोग बहुत दिनों से बोलते आये हैं। सात निश्चय भ्रष्टाचार का पुलिंदा है। इसकी चर्चा हमलोगों ने अपने घोषणापत्र में भी की है।

चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वे जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन कम्युनलिज्म, करप्शन और क्राइम हर जगह है। ‘सात निश्चय पार्ट वन’ के भ्रष्टाचार से मन नहीं भरा, तो वे ‘सात निश्चय पार्ट दो’ ला रहे हैं। लेकिन 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार कभी सीएम नहीं बनेंगे। उनके कार्यकाल की जांच होगी। जांच की बात से नीतीश कुमार घबरा गए हैं। व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी कर रहे हैं। यदि जांच सीएम तक जाती है तो आश्चर्य की बात नहीं होगी। उनको जेल जाना होगा। मैं धन्यवाद करूंगा केंद्र सरकार और आयकर विभाग का कि सात निश्चय के भ्रष्टाचार में कार्रवाई हो रही है।

शराबबंदी कानून पर बोले

चिराग ने कहा कि शराबबंदी कानून को मजबूती से लागू करेंगे। हम शराबबंदी कानून के समर्थक रहे हैं। लेकिन जिस तरह शराब मिल रही है, तस्करों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार बनने के बाद उसे समाप्त करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

5 COVID-19 Documentaries To Watch, Including Hulu's Totally Under Control

Sun Nov 1 , 2020
The two documentaries share other similarities as well, including large sections dedicated to the group of former government officials and health experts who went by “The Wolverines” in reference to the 1984 action thriller Red Dawn. This shouldn’t take away from either documentary, and both, like the rest of the […]

You May Like