विवाहिता का ससुर व पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण व बलात्कार का आरोप, पुलिस को कुछ वीडियो उपलब्ध करवाई

भिवानी। जिला दादरी के थाना बाढड़ा क्षेत्र के गांव मांढी हरिया निवासी एक विवाहिता द्वारा अपने ससुर व पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण व बलात्कार करने का आरोप लगाये जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पति को बताया तो उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती विवाहिता ने पति, सास आदि पर जबरन शराब पिलाने सहित कई आरोप लगाए और कुछ वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाई हैं। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर ससुर, पति, सास पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चंडीगढ की रहने वाली महिला की करीब एक वर्ष पूर्व जिले के गांव मांढी हरिया निवासी एक युवक के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे जबरन शराब पिलाकर प्रताडि़त किया जाने लगा। हद तो उस समय हो गई जब ससुर ने उसके साथ बलात्कार किया। ससुर द्वारा लगातार उसके साथ ज्यादती की तो विवाहिता ने अपने मोबाइल में विडियो बना ली। विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुर ने उसके साथ गलत काम किया है और पति व सास उसे जबरन शराब पिलाकर टार्चर करते और किसी अन्य के साथ संबंध बनवाते थे। कपड़े उतारकर विडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमैल भी करते थे।

विवाहिता ने बताया कि ससुर द्वारा की गई हरकत उसने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जब ससुर की हरकत के बारे में उसने पति को बताया तो उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल विवाहिता सिविल अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में भर्ती विवाहिता ने बताया कि उसके साथ घटित घटना की वीडियो बनाई तो उसका फोन तोड़ डाला। विवाहिता के अनुसार उसे ब्लैकमैल करने लगा जिसके कारण उसे घरवालों से अलग होकर युवक से शादी करनी पड़ी। जो अब बार-बार मुझे तंग करते थे ओर जान से मारने की करते हैं। अब भी मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह दो माह से गर्भवती है मारपीट के दौरान उसके पेट पर लात मारी जिसके चलते उसका दादरी सरकारी अस्पताल में भर्ती है।

महिला पुलिस थाना की जांच अधिकारी सुनीता देवी ने बताया कि चंडीगढ़ की रहने वाली महिला की फेसबुक द्वारा मांढी हरिया निवासी युवक से दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। अब उसने ससुर, पति व सास पर जबरन शराब पिलाने, बलात्कार व अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े: किश्तवाड़ एयरबेस से हवाई हमलों के लिए उड़ेंगे सेना के हेलीकाप्टर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 UAE Mitchell Marsh out of Tournament due to Ankle Injury Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals R Ashwin Injured News Updates | सनराइजर्स हैदराबाद के मिशेल मार्श एंकल इंज्युरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर, जेसन होल्डर लेगें उनकी जगह; अश्विन भी चोटिल हो चुके

Wed Sep 23 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 IPL 2020 UAE Mitchell Marsh Out Of Tournament Due To Ankle Injury Sunrisers Hyderabad Vs Delhi Capitals R Ashwin Injured News Updates 2 घंटे पहले कॉपी लिंक मिशेल मार्श बेंगलुरु के खिलाफ अपने पहले ओवर की चौथी बॉल पर चोटिल होकर मैच से बाहर […]