कोलकाता। पश्चिम बंगाल से भारत-बांग्लादेश सीमा से सटी चौकी चरमुराशी के जवानों ने मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाके से एक बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा तथा उसके कब्जे से 195 फैंसीडिल की बोतलें जब्त की जिनका भारतीय बाजार में मूल्य 33,090 रुपये हैं।
जवानों द्वारा तस्करों का पीछा करते हुए, एक तस्कर को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान मोहम्मद बकर अली के रूप में हुई है। पकड़े गए तस्कर और जब्त की गई फैंसीडिल बोतलों तथा मोबाइल को एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस स्टेशन रानीनगर को सौंप दिया गया हैं।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में स्कूल खोलने पर एक-दो दिन में हो सकता है फैसला