अबु धाबी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन के 5वें मुकाबले में हिट विकेट और मेडन ओवर जैसे पल देखने को मिले। हालांकि, कोरोना के कारण स्टेडियम में दर्शक इसका मजा नहीं ले सके, लेकिन टीवी पर लाइव और रिप्ले में बारीकी से आईपीएल के रोमांच को देखा। मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया।

हार्दिक पंड्या पैट कमिंस की बॉल पर शॉट लगाने के चक्कर में पिच पर गिरे।
इसमें मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कट शॉट मारने के चक्कर में आंद्रे रसेल की बॉल पर हिट विकेट आउट हुए। लीग में इस तरह आउट होने वाले वे 11वें खिलाड़ी हैं। पहले सीजन (2008) में मुंबई इंडियंस के ही मुसविर खोटे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हिट-विकेट हुए थे। वहीं, पिछली बार 2019 में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता के खिलाफ ही हिट-विकेट हुए थे।

केकेआर टीम के शिवम मावी ने इस सीजन का पहला मेडन ओवर किया।
कोलकाता के ऑलराउंडर शिवम मावी ने इस सीजन का पहला मेडन ओवर डाला। यह पारी का दूसरा ही ओवर था। इसमें शिवम ने मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डिकॉक को भी आउट किया।

मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में अपना 150वां मैच खेला।

कीरोन पोलार्ड ने 7 बॉल पर 13 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया।

कोलकाता के इयोन मोर्गन ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव को रनआउट किया।

रोहित शर्मा ने मैच में 6 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली।

कोलकाता के पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के लगाए।

टॉस के दौरान कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और पीछे खड़े मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा।

मुंबई की जीत के बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी के चेहरे पर खुशी नजर आई।
0