IPL 2020 Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Match Photos Gallery Hardik Pandya Shivam Mavi News Updates | हार्दिक पंड्या कट शॉट के चक्कर में हिट विकेट आउट हुई; कोलकाता के शिवम मावी ने सीजन का पहला मेडन ओवर डाला

अबु धाबी22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी हैं।

आईपीएल के 13वें सीजन के 5वें मुकाबले में हिट विकेट और मेडन ओवर जैसे पल देखने को मिले। हालांकि, कोरोना के कारण स्टेडियम में दर्शक इसका मजा नहीं ले सके, लेकिन टीवी पर लाइव और रिप्ले में बारीकी से आईपीएल के रोमांच को देखा। मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया।

हार्दिक पंड्या पैट कमिंस की बॉल पर शॉट लगाने के चक्कर में पिच पर गिरे।

हार्दिक पंड्या पैट कमिंस की बॉल पर शॉट लगाने के चक्कर में पिच पर गिरे।

इसमें मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कट शॉट मारने के चक्कर में आंद्रे रसेल की बॉल पर हिट विकेट आउट हुए। लीग में इस तरह आउट होने वाले वे 11वें खिलाड़ी हैं। पहले सीजन (2008) में मुंबई इंडियंस के ही मुसविर खोटे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हिट-विकेट हुए थे। वहीं, पिछली बार 2019 में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता के खिलाफ ही हिट-विकेट हुए थे।

केकेआर टीम के शिवम मावी ने इस सीजन का पहला मेडन ओवर किया।

केकेआर टीम के शिवम मावी ने इस सीजन का पहला मेडन ओवर किया।

कोलकाता के ऑलराउंडर शिवम मावी ने इस सीजन का पहला मेडन ओवर डाला। यह पारी का दूसरा ही ओवर था। इसमें शिवम ने मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डिकॉक को भी आउट किया।

मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में अपना 150वां मैच खेला।

मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में अपना 150वां मैच खेला।

कीरोन पोलार्ड ने 7 बॉल पर 13 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया।

कीरोन पोलार्ड ने 7 बॉल पर 13 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया।

कोलकाता के इयोन मोर्गन ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव को रनआउट किया।

कोलकाता के इयोन मोर्गन ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव को रनआउट किया।

रोहित शर्मा ने मैच में 6 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा ने मैच में 6 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली।

कोलकाता के पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के लगाए।

कोलकाता के पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के लगाए।

टॉस के दौरान कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और पीछे खड़े मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा।

टॉस के दौरान कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और पीछे खड़े मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा।

मुंबई की जीत के बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी के चेहरे पर खुशी नजर आई।

मुंबई की जीत के बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी के चेहरे पर खुशी नजर आई।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court directs no coercive action to be taken against Facebook India head till 15 Oct | सुप्रीम कोर्ट से फेसबुक को मिली राहत, कोर्ट से कहा फेसबुक पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाएगा; अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को

Thu Sep 24 , 2020
Hindi News Business Supreme Court Directs No Coercive Action To Be Taken Against Facebook India Head Till 15 Oct नई दिल्ली7 घंटे पहले कॉपी लिंक समिति ने अब फेसबुक इंडिया के अजीत मोहन को 23 सितंबर को समिति के समक्ष पेश होकर गवाही सुनिश्चित करने के लिए एक नया नोटिस […]

You May Like