कटोरिया16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत देवासी पंचायत के भातुरायकुरा गांव की एक महिला ने अपने जमीन पर कब्जा के प्रयास को लेकर कटोरिया सीओ को आवेदन दिया है। दिए गये आवेदन में पीड़ित मसोमात महिला सविया देवी पति स्वर्गीय रूषन राय ने बताया कि बीते 1970-71 में भूमीहीन परिवार रहने के चलते उसके ससुर को बिहार सरकार ने एक जमीन दिया था। जिसका केवाला नंबर 78 है एवं खाता नंबर 12 खसरा 447/5/18 रकवा 20 डिसमिल है एवं जमाबंदी नंबर 40 है। उक्त भूमि पर लिलटन तक मकान बना हुआ है। उक्त भूमि को देवासी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बालकृष्ण यादव पिता तारणी यादव ग्राम करडा थाना कटोरिया द्वारा पैक्स गोदाम बनाने के लिए साजिश रचकर जबरदस्ती दखल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए उक्त भूमि पर ईंट, बालू आदि भी गिरा दिया गया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि अपने जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर उपरोक्त पैक्स अध्यक्ष एवं उनके आदमियों ने गाली-गलौज किया और मारपीट करने की कोशिश की। पीड़िता ने पैक्स अध्यक्ष को दबंग व्यक्ति बताते हुए सीओ से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
0