Road Accident in Jehanabad, Patna-Gaya NH83, Bike rider Dies | दूसरे की जान बचाने में नियंत्रण खो बैठा बाइक सवार, हाइवा से टकराकर अपनी जान गंवाई

गया22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।

  • जहानाबाद में पटना-गया एनएच 83 पर मई हॉल्ट के पास हुआ हादसा
  • साइकिल सवार द्वारा टर्न लिए जाने पर नियंत्रण खो बैठा बाइक सवार

जहानाबाद में हाइवा से टकरा कर बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। मामला मंगलवार शाम केनगर थाना क्षेत्र के पटना-गया एनएच 83 का है। मई हॉल्ट के पास अचानक एक साइकिल सवार द्वारा टर्न लिए जाने पर बाइक सवार ने उसे टक्कर लगने से बचाने की कोशिश की। लेकिन बाइक सवार ने नियंत्रण खो बैठा और समाने से आ रहे हाइवा में टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान होरीलगंज निवासी इशराफील के रूप में हुई है। घायल भोली कुमार और उसका साथी होरीलगंज का निवासी है। मृतक के परिजन ने बताया कि सभी लोग अपने मई हॉल्ट के पास एक दोस्त से मिलने गए थे। लौटते समय साइकिल सवार को हादसे से बचाने के दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Spider-Man’s Tom Holland Films Sweet Video For Young Heart-Transplant Patient

Tue Nov 3 , 2020
This is what real heroes do. Source link

You May Like