Rohit Sharma tops the list of highest runs against any team of IPL; 904 runs scored against Kolkata Knight Riders | आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित अब सबसे ऊपर; केकेआर के खिलाफ 904 रन बनाए

अबु धाबी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा। वे केकेआर के खिलाफ अब तक 26 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 904 रन बनाए।

  • रोहित के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली तीसरे नंबर पर
  • रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं, वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रोहित ने बुधवार को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंद पर 80 रन बनाए। रोहित केकेआर के खिलाफ 26 मैच में 904 रन बना चुके हैं। यह किसी भी बल्लेबाज का एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।

डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही 21 मैच में 829 रन बनाए हैं। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 825 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर भी डेविड वाॅर्नर ही हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 819 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 818 रन बनाए हैं।

आईपीएल में रोहित के 200 छक्के
रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल 326 सिक्स के साथ टॉप पर हैं। एबी डिविलियर्स 314 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 212 छक्के लगाए हैं।

रोहित आईपीएल में 5000 के आंकड़े से 10 रन दूर

रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं। वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CISCE 2020 updates| Board released 10th-12th compartment exam schedule , exam will starts from 6th October, result will be released on 17th October | 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 6 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा, 17 अक्टूबर को जारी होगा रिजल्ट

Thu Sep 24 , 2020
Hindi News Career CISCE 2020 Updates| Board Released 10th 12th Compartment Exam Schedule , Exam Will Starts From 6th October, Result Will Be Released On 17th October 36 मिनट पहले कॉपी लिंक काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10th) और ISC (12th) की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल […]

You May Like