दो युवक पर चाकू एवं कटर से जानलेवा हमला, पुलिस ने 6 घंटे के भीतर सभी आरोपितों को किया गिरफ्तार

भिलाई नगर। जिले के सुभाष चौक खुर्सीपार में बुधवार देर रात दो युवकों पर चाकू एवं कटार से जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपितों को खुर्सीपार पुलिस द्वारा 6 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार कटर एवं चाकू भी जप्त कर लिया गया है। 

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि वारदात का कारण 15 दिन पूर्व दोनों ही के आपस में झगड़ा हुआ था। तभी से सुनियोजित षड्यंत्र कर आरोपी हत्या के नियत से अरुण को खोज रहे थे। खुर्सीपार थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि कल रात को प्रार्थी अरुण कुमार प्रसाद 26 साल निवासी लेबर कॉलोनी कबीर मंदिर के पास खुर्सीपार अपने दोस्त मनजीत सिंह और हैप्पी के साथ लेबर कॉलोनी से दुपहिया गाड़ी में बैठकर सुभाष चौक जा रहे थे। 

सुभाष चौक के पास रात 10:30 बजे के लगभग आरोपी अक्कू उर्फ अकाश शर्मा अपने साथियों में सुमित सिंह, मनीष सोनी, मिर्जा उर्फ मेराज, हैप्पी उर्फ हरजीत, शंभू उर्फ धर्मेंद्र के साथ एक राय होकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर हत्या करने की नियत से अरुण कुमार प्रसाद पर चाकू एवं कटर हमला कर दिया । जिसके कारण अरुण के बाएं जांघ एवं हैप्पी उर्फ मनजीत की पीठ कमर में छह जगह पर चोटे आई हैं। 

अरुण की रिपोर्ट पर खुर्सीपार पुलिस के द्वारा देर रात 11:00 बजे के करीब आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 590 भादवि की धारा 427, 147, 148, 149, 307, 323, 341 एवं 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए खुर्सीपार पुलिस के द्वारा देर रात्रि आरोपियों को पकड़ने के लिए खोजबीन की गई । घटना के 6 घंटे के भीतर ही सभी छह आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कटर भी जप्त किया गया। 

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आपको मुफ्त में मिल सकता है गैस सिलेंडर, बस करें यह छोटा सा काम…

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती: सरकारी नौकरी तलाश रहे राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KXIP VS RCB Live Score | KXIP vs RCB Today IPL Match | Kings XI Punjab Vs Royal Challengers Bangalore Match 6 Live Cricket Score Latest Updates | इस सीजन में पंजाब एक मैच हारी और बेंगलुरु एक जीत चुकी, किंग्स इलेवन के कोच कुंबले बोले- कोहली एंड टीम को रोकने की पूरी तैयारी

Thu Sep 24 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 KXIP VS RCB Live Score | KXIP Vs RCB Today IPL Match | Kings XI Punjab Vs Royal Challengers Bangalore Match 6 Live Cricket Score Latest Updates दुबई12 मिनट पहले कॉपी लिंक बेंगलुरु ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। इस मैच […]