मथुरा। बरसाना थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव मेहराना में दो लोगों की शराब पिलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को मृतकों के दो दोस्तों को हनुमान मन्दिर के पास गिरफ्तार किया है। हत्यारोपितों की निशानदेही पर भडौखर के जंगल से दोनों मृतकों के शव बरामद कर लिये गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि हत्यारोपितों ने अपने दोस्तों की हत्या सिर्फ इस कारण कर दी थी कि उन्हें शराब बेचते हुए मृतकों ने पुलिस से पकड़वा दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने शराब पिलाकर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह भेजा है।
एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रोहताश और बिरजू मेहराना निवासी अपने दो साथी 50 वर्षीय चंदन और 40 वर्षीय पप्पू को घर से बुलाकर ले गए थे। रोहताश ने चंदन व पप्पू से शराब पिलाने और खेतों से गांजा इकट्ठा करने के लिए कहा था। देर रात तक जब चंदन और पप्पू घर नहीं पहुंचे तो इनके परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। गांव वालों ने अंतिमबार चारों को भडौखर-बदनगढ़ के जंगल की ओर जाते हुए एक साथ देखा था। रोहताश व बिरजू को गांव में घूमते देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने रोहताश व बिरजू पर हत्या कर देने का संदेह व्यक्त करते हुए थाना बरसाना में तहरीर दी। पुलिस ने शक के आधार पर रोहताश व बिरजू को हिरासत में लेकर कड़ाई पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने बिरजू की निशानदेही पर कपास और ज्वार के खेत से अलग—अलग स्थानों से चंदन औ पप्पू दोनों के शव बरामद कर लिए।
पकड़े गए रोहताश ने बताया कि प्रधान व उसके चाचा पप्पू ने कुछ समय पूर्व उसे शराब बेचते पुलिस से पकड़वाया था। इसी रंजिश में मैंने अपने साथी बिरजू को बताया कि मुझे पप्पू से बदला लेना है और एक योजना के तहत हम लोगों ने पप्पू को घर से बुलाया तो गांव का चन्दन भी साथ चल दिया और हम लोगों ने भडौखर के जंगल में ले जाकर उन लोगों को शराब पिलायी। जब वो खूब नशे में हो गये तो हम दोनों ने पप्पू की गला दबाकर हत्या कर दी इस पर चन्दन ने कहा कि हम गांव में बता देंगे फिर हम दोनों ने अपने बचाव में शराब के नशे में धुत चन्दन की भी गला दबाकर हत्या कर दी।
यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने शेयर की फैमिली फोटो, फैंस के लिए लिखी ये खास बात