Bihar Assembly Election 2020 Election Commission To Announce Dates Know The Current Party Seats Status  – आज बिहार चुनाव की तारीखों का होगा एलान, जानें विधानसभा में क्या है वर्तमान दलीय स्थिति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Fri, 25 Sep 2020 09:23 AM IST

बिहार विधानसभा (फाइल फोटो)
– फोटो : vidhansabha.bih.nic.in

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

चुनाव आयोग शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें बिहार चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। वहीं अभी तक एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारा का मुद्दा उलझ गया है। एनडीए में शामिल लोजपा ने गठबंधन को असमंजस में डाल दिया है।

लोजपा ने कहा है कि वो अपने ही गठबंधन के साथी जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी। लोजपा के इस बयान के बाद जदयू ने तो प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन हाल ही में एनडीए में शामिल हुए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने जदयू के पक्ष में लोजपा को घेर लिया। हम ने कहा, वो लोजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगा।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए भाजपा जदयू के बीच ही अभी सीट बंटवारे का कोई आखिरी फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है। वहीं महागठबंधन में भी रोज फूट पड़ रही है। इन सब के बीच पटना पहुंचे कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, महागठबंधन बिहार में पूरी तरह से एकजुट है। सुरजेवाला जब मीडिया से महागठबंधन के एकजुट होने का दावा कर रहे थे, ठीक उसी समय महागठबंधन में शामिल रालोसपा की एक अहम बैठक चल रही थी।

यह भी पढ़ें- आज बिहार चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसमें पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है और उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं मिल रहीं है। उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान ने साफ कर दिया कि वो कांग्रेस और राजद से नाराज हैं और एनडीए में उनका शामिल होना तय है।

अभी क्या है बिहार विधानसभा की वर्तमान दलीय स्थिति:

  • एनडीए (कुल सीटें-130)
  • जदयू- 69
  • भाजपा– 54
  • लोजपा- 2
  • हम– 1
  • निर्दलीय– 4

महागठबंधन (कुल सीटें 101)

  • राजद– 73
  • कांग्रेस– 23 
  • सीपीआई (एमएल)– 3 
  • निर्दलीय- 1

अन्य 

  • एआईएमआईएम– 1
  •  खाली सीटें– 12

     
चुनाव आयोग शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें बिहार चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। वहीं अभी तक एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारा का मुद्दा उलझ गया है। एनडीए में शामिल लोजपा ने गठबंधन को असमंजस में डाल दिया है।

लोजपा ने कहा है कि वो अपने ही गठबंधन के साथी जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी। लोजपा के इस बयान के बाद जदयू ने तो प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन हाल ही में एनडीए में शामिल हुए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने जदयू के पक्ष में लोजपा को घेर लिया। हम ने कहा, वो लोजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगा।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए भाजपा जदयू के बीच ही अभी सीट बंटवारे का कोई आखिरी फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है। वहीं महागठबंधन में भी रोज फूट पड़ रही है। इन सब के बीच पटना पहुंचे कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, महागठबंधन बिहार में पूरी तरह से एकजुट है। सुरजेवाला जब मीडिया से महागठबंधन के एकजुट होने का दावा कर रहे थे, ठीक उसी समय महागठबंधन में शामिल रालोसपा की एक अहम बैठक चल रही थी।

यह भी पढ़ें- आज बिहार चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसमें पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है और उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं मिल रहीं है। उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान ने साफ कर दिया कि वो कांग्रेस और राजद से नाराज हैं और एनडीए में उनका शामिल होना तय है।

अभी क्या है बिहार विधानसभा की वर्तमान दलीय स्थिति:

  • एनडीए (कुल सीटें-130)
  • जदयू- 69
  • भाजपा– 54
  • लोजपा- 2
  • हम– 1
  • निर्दलीय– 4

महागठबंधन (कुल सीटें 101)

  • राजद– 73
  • कांग्रेस– 23 
  • सीपीआई (एमएल)– 3 
  • निर्दलीय- 1

अन्य 

  • एआईएमआईएम– 1
  •  खाली सीटें– 12

     

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bigg Boss 14 Press Conference: Sidharth Shukla, Hina Khan, Gauahar Khan to be a pivotal part of the show, confirms Salman Khan : Bollywood News

Fri Sep 25 , 2020
Bigg Boss 14 is one of the most highly anticipated shows on Indian television. The show is coming back with another season and for the first time, the Bigg Boss house will be equipped with all the amenities that the people have been deprived during the lockdown. From a small […]

You May Like