Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: Miscreants Attack On The Convoy Of Jdu Mla Prabhnath Ram In Ara – Bihar Assembly Election 2020: चुनाव से ठीक पहले जदयू विधायक पर जानलेवा हमला हमलावरों ने महागठबंधन के लगाए नारे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा

Updated Tue, 27 Oct 2020 11:15 AM IST

समर्थकों के बीच विधायक प्रभुनाथ राम (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook – pn.prasad.169

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम पर जानलेवा हमला किया गया है। जदयू नेता ने कुछ असामाजिक तत्वों और माले के उम्मीदवार के समर्थकों पर आरोप लगाया है।

यह घटना भोजपुर जिले के अजीमाबाद धाना इलाके की है, यहां किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव में जदयू के विधायक प्रभुनाथ राम जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जदयू विधायक के तीन-चार समर्थकों को चोटें भी आई हैं।

प्रभुनाथ राम ने बताया कि चुनाव प्रसार के आखिरी दिन वो सोमवार को जनसंपर्क कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव के पास अचानक से कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया। इस हमले में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं।

विधायक ने बताया कि हमलावर सैकड़ों की संख्या में थे और उनके हाथ में लाठी-डंडे थे। विधायक ने बताया कि हमलावरों को लगा होगा कि वो आगे की किसी गाड़ी में बैठे हैं, जिससे पहली गाड़ी पर हमला बोला और उसका शीशा टूट गया। विधायक ने बताया कि किसी तरह बच बचाव कर हम आगे निकले कि थोड़ी ही दूर में पत्थरबाजी होने लगी। 

विधायक ने कहा कि हमलावर उन्हें घेरकर महागठबंधन के नारे लगा रहे थे। विधायक ने कहा कि यह पूरी तरह से सुनियोजित हमला किया गया है। उन्होंने कि जिन लोगों के इस घटना को अंजाम दिया है वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। विधायक ने बताया कि संबंधित थाने में इस बात की सूचना दे दी गई है। 

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम पर जानलेवा हमला किया गया है। जदयू नेता ने कुछ असामाजिक तत्वों और माले के उम्मीदवार के समर्थकों पर आरोप लगाया है।

यह घटना भोजपुर जिले के अजीमाबाद धाना इलाके की है, यहां किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव में जदयू के विधायक प्रभुनाथ राम जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जदयू विधायक के तीन-चार समर्थकों को चोटें भी आई हैं।

प्रभुनाथ राम ने बताया कि चुनाव प्रसार के आखिरी दिन वो सोमवार को जनसंपर्क कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव के पास अचानक से कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया। इस हमले में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं।

विधायक ने बताया कि हमलावर सैकड़ों की संख्या में थे और उनके हाथ में लाठी-डंडे थे। विधायक ने बताया कि हमलावरों को लगा होगा कि वो आगे की किसी गाड़ी में बैठे हैं, जिससे पहली गाड़ी पर हमला बोला और उसका शीशा टूट गया। विधायक ने बताया कि किसी तरह बच बचाव कर हम आगे निकले कि थोड़ी ही दूर में पत्थरबाजी होने लगी। 

विधायक ने कहा कि हमलावर उन्हें घेरकर महागठबंधन के नारे लगा रहे थे। विधायक ने कहा कि यह पूरी तरह से सुनियोजित हमला किया गया है। उन्होंने कि जिन लोगों के इस घटना को अंजाम दिया है वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। विधायक ने बताया कि संबंधित थाने में इस बात की सूचना दे दी गई है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Touching Reason Netflix’s Over The Moon Is About Moving On After Loss

Tue Oct 27 , 2020
Loss is something that we’ve all dealt with. It’s one of the reasons so many films deal with the topic, as it’s one that anybody can relate to. And yet, it’s hard to imagine a single film with such a real connection to that theme. The story was written by […]

You May Like