- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Assembly Election 2020 News Update: Giriraj Singh On Chirag Paswan Over BJP LJP JDU Seat Sharing
पटना3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गिरिराज ने कहा-सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की जवाब दे सकता है।
- सीट शेयरिंग पर बोले गिरिराज-शीर्ष नेताओं के बीच चल रही बात, कुछ दिनों में साफ हो जाएगा मसला
- कृषि बिल के खिलाफ राजद के प्रदर्शन पर कहा-लोकतंत्र में बहस की जगह है, गुंडागर्दी की नहीं
बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब तक एनडीए में सीट शेयरिंग नहीं हुई है। एनडीए का घटक दल लोजपा लगातार सीटों को लेकर जदयू-भाजपा को अल्टीमेटम दे रहा है। सीटों के बंटवारे का असमंजस कब खत्म होगा, इस बारे में कोई भी नेता अभी खुलकर नहीं बोल रहे हैं। लेकिन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भास्कर से खास बातचीत में चिराग के राजनीतिक स्टंट की तारीफ की है। गिरिराज पहले भी कई बार अपने बयानों से नीतीश कुमार के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।
‘चिराग सही राजनैतिक सोच के साथ आगे बढ़ रहे’
गिरिराज ने कहा- लोजपा के तीखे तेवर पर गिरिराज ने कहा कि चिराग अभी युवा हैं और सही राजनैतिक सोच के साथ काम कर रहे हैं। एनडीए में कोई दरार नहीं है। एनडीए जैसा पहले था वैसा ही अब है। लोजपा दो सौ प्रतिशत एनडीए में है और आगे भी रहेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। सीटों के बंटवारे को लेकर जारी असमंजस पर गिरिराज ने कहा कि इस सवाल का जवाब अभी नहीं दे पाऊंगा। शीर्ष नेतृत्व के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। यह कोई बड़ा मसला नहीं है। अगले कुछ दिनों सारी बातें सामने आ जाएगी। सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इसका जवाब दे सकता है।
‘लोकतंत्र में गुंडागर्दी की जगह नहीं’
कृषि बिल के खिलाफ राजद के प्रदर्शन पर गिरिराज ने कहा कि लोकतंत्र में बहस की जगह है, लेकिन गुंडागर्दी की नहीं। तेजस्वी और पप्पू यादव प्रदर्शन नहीं सड़कों पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। किसी को भी शक्ति प्रदर्शन का अधिकार इस लोकतंत्र में नहीं है।