Indian China Ladakh Pangong TSO Tensions Latest News Update | Mike Pompeo, People’s Liberation Army (PLA) Deoployemt On Northern Border | एलएसी पर 60 हजार चीनी सैनिक तैनात, अमेरिका के एनएसए बोले- अब चीन से बात करने से कोई फायदा नहीं

  • Hindi News
  • International
  • Indian China Ladakh Pangong TSO Tensions Latest News Update | Mike Pompeo, People’s Liberation Army (PLA) Deoployemt On Northern Border

11 मिनट पहले

लद्दाख में भारत-चीन की सेनाओं में तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि चीन ने लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर 60,000 सैनिक तैनात किए हैं। पोम्पियो ने चीन के रवैए और इससे इंडो-पैसिफिक देशों के ग्रुप (क्वाड) के लिए नजर आ रहे खतरों को लेकर चीन की खिंचाई की।

उधर, अमेरिकी एनएसए रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने कहा कि अब वह वक्त आ गया है जब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि चीन से बात करने से कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि चीन अपना आक्रामक रुख नहीं बदलने वाला है।

पोम्पियो ने क्वाड ग्रुप यानी इंडो-पैसिफिक देशों- अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की टोक्यो में हुई मीटिंग से लौटने के बाद शुक्रवार को एक इंटरव्यू में चीन पर निशाना साधा। क्वाड की मीटिंग में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे।

अमेरिकी एनएसए ने भी ऐसा ही बयान दिया
अमेरिकी एनएसए रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने उटाह में कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का भारतीय सीमा पर विस्तारवादी आक्रामकता साफतौर पर देखी जा सकती है। यहां पर चीन ताकत के बल पर एलएसी पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन से नजर बचाने या उससे नरमाहट बरतने से कोई फायदा नहीं होगा। हम यह लंबे समय से कर रहे हैं।

भारत और चीन के बीच 5 महीने से विवाद बना हुआ है

  • 5 मई को पूर्वी लद्दाख में 200 सैनिक आमने-सामने आ गए थे ।
  • 9 मई को उत्तरी सिक्किम में 150 सैनिक भिड़े थे।
  • 9 मई को लद्दाख में चीन ने एलएसी पर हेलिकॉप्टर भेजे।
  • भारत-चीन के बीच 15 जून को गलवान में हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 सैनिक मारे गए, लेकिन उसने यह कबूला नहीं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former minister and JDU candidate Manoj Kushwaha returned symbol after internal protests | अंदरूनी विरोध के बाद पूर्व मंत्री और जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने लौटाया सिंबल

Sat Oct 10 , 2020
Hindi News Local Bihar Former Minister And JDU Candidate Manoj Kushwaha Returned Symbol After Internal Protests पटना25 मिनट पहले कॉपी लिंक मुजफ्फरपुर के मीनापुर से एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने शनिवार को सिंबल लौटा दिया है। मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा सीट से मिला था टिकट, कुढ़नी से […]

You May Like