मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सभा को संबोधित करते अध्यक्ष माेतीलाल छापड़िया व अन्य पदाधिकारी।
- चैंबर सभागार हुई नाॅर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की 63वीं वार्षिक आमसभा
नाॅर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की 63वीं वार्षिक आमसभा में भारी बारिश से शहर में हुए जलजमाव और इसके कारण बाजार प्रभावित होने का आक्रोश दिखा। चैंबर के अधिकारी शासन-प्रशासन पर जमकर बरसे। अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने पूछा – आखिर शहर पिछड़ कर इतनी बदतर स्थिति में कैसे चला गया? पहले कोरोना, अब जलजमाव से कमर टूट गई। समारोह में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा एवं एसएसपी को आना था। लेकिन दोनों नहीं पहुंच सके।
अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी में आधारभूत सुविधाओं के नाम पर जर्जर सड़कें, अतिक्रमण और गंदगी है। लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया ने कहा कि बेला औद्योगिक क्षेत्र दो माह से डूबा है। आर्थिक उत्थान के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई जिससे एसएमई सेक्टर को बैंक लोन की किस्तों को कुछ समय के लिए डेफर करने की सुविधा दी गई। लेकिन बैंकों की उदासीनता से योजना का लाभ कुछ ईकाइयों को ही मिल सका।