पत्नी की हथोड़ा मारकर हत्या करने वाला आरोप‍ित पति गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार

भिलाईनगर। नया आमापारा दुर्ग में हथोड़ा मार कर पत्नी की हत्या करने के बाद फरार पति को मोहन नगर पुलिस द्वारा गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। शन‍िवार को न्‍यायालय में पेशकर न्‍याय‍िक र‍िमांड पर ल‍िया गया है। 

बताते चलें कि 20 सितंबर को आरोप‍ित आदेश बंसोड के द्वारा पत्नी सुजाता बंसोड के सिर पर हथौड़े से वार कर फरार हो गया था। गंभीर अवस्था में सुजाता को जिला अस्पताल ले जाया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर द्वारा मेकाहारा में भेज दिया गया था। दूसरे दिन सुबह सुजाता की मौत हो गई थी। शालिनी वाहने की रिपोर्ट पर से आरोपी आदेश के खिलाफ मोहन नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद से ही आरोप‍ित फरार था। 

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि इस बीच सूचना मिली कि आरोप‍ित गोंदिया महाराष्ट्र में छिपा हुआ है। इस पर सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह आरक्षक अलाउद्दीन, नरेंद्र सहारे को तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए 25 सितंबर को गोंदिया महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। मोहन नगर पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र गोंदिया पहुंचकर आरोप‍ित को गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। आरोपी को जुडिशल रिमांड के लिए आज न्यायालय में पेश किया गया। 

यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा से कहा- अपने कानों से सुनिए और आंखों से देखिए फिर कहिए

यह खबर भी पढ़े: करण जौहर का बड़ा बयान, बोले- मैं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता हूं और न ड्रग्स को बढ़ावा देता हूं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chennai's fans remembered Suresh Raina after losing two out of three matches; Team CEO said - Raina is unlikely to come, he went back on his own | तीन में से दो मैच हारने के बाद चेन्नई के फैन्स को सुरेश रैना याद आए; टीम सीईओ बोले- रैना का आना नामुमकिन, वो वापस मर्जी से गए

Sat Sep 26 , 2020
Hindi News Sports Chennai’s Fans Remembered Suresh Raina After Losing Two Out Of Three Matches; Team CEO Said Raina Is Unlikely To Come, He Went Back On His Own दुबई15 मिनट पहले कॉपी लिंक फाइल फोटो सुरेश रैना आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज है, जिन्होंने 5000 से […]