कुल्लू। कुल्लू में आए सनसनी खेज हनी ट्रेप मामले में मुख्य आरोपी महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला ने पिछले मामले में आरोपी पाए जाने के बाद उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत ले रखी थी लेकिन पुलिस ने दर्ज किए गए नए मामले के बाद आरोपी महिला को रविवार गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा महिला के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ महिला व उसके साथियों ने डरा धमका कर जबरन पैसे वसूल किए थे।
इससे पहले महिला द्वारा भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पति को महिला व उसके साथियों द्वारा बंधक बनाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला सरगना के अन्य साथियों को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया था जोकि 14 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि हनी ट्रेप गैंग की मुख्य आरोपी को दर्ज किए गए अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने दौराने पूछताछ कुबूल किया कि लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे पैसे लेना व फिरौती मांगना ही उसका मुख्य पेशा है। इस कृत्य में गैंग के सभी सदस्य उसका साथ देते है जो झांसे में फंसे व्यक्ति पर दबाव बनाकर पैसों की मांग करते हैं। पैसेे न देने की सूरत पर उन पर झूठा रेप केस बनाने की धमकी देते है।
यह खबर भी पढ़े: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: बोले – अगले महीने से लागू हो सकता है नागरिकता संशोधन कानून
यह खबर भी पढ़े: पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच गुरबख्श सिंह संधू ने द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटाने का किया फैसला