आदित्यपुर मनी टोला में नाबालिग छात्रा की हत्या की जांच एसआईटी से हो :अन्नपूर्णा देवी

 रांची। झारखंड में कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आदित्यपुर मनी टोला में विगत 17 जून से लापता पूजा गोप कि दुष्कर्म के बाद हुई हत्या से महिलाओं में भय और दहशत व्याप्त है । और लोग अपनी बहन बेटियों को बाहर भेजने में भयभीत हैं । सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की महिलाएं असुरक्षित है । अन्नपूर्णा देवी भाजपा द्वारा गठित जांच समिति की अध्यक्ष थी और पीड़ित परिवार से मिलकर रांची लौटी हैं।

 तीन सदस्यीय जांच समिति में विधायक अपर्णा सेन गुप्ता एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह भी शामिल हैं। अन्नपूर्णा ने कहा कि हेमंत सरकार के गठन के बाद महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ा है विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। आदित्यपुर की रहने वाली छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई थी रास्ते में उसका अपहरण होता है परिजन द्वारा पुलिस को सूचना देने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं होती है ।दूसरे दिन जहां कपड़ा और चप्पल मिलता है वहां से रोहित लोहार नामक व्यक्ति ने छात्रा के संबंध में जो बयान दिया वह पुलिस को कटघरे में खड़ा करने वाला है। रोहित ने बताया कि 1 दिन पहले आते तो वह मिल जाती । छात्रा की विधवा मां और परिजन 3 दिन से भटकते रहे और पुलिस तंत्र अपने स्तर से उद्भेदन नहीं कर सका इसे साफ जाहिर होता है कि इसमें पुलिस की मिलीभगत है जो अपराधियों को संरक्षण दे रही है। 

अन्नपूर्णा ने कहा कि तीसरे दिन छात्रा की लाश भी खरखारी नदी में परिजनों ने ही ढूंढा इसमें भी पुलिस विफल रही । उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी तरह से नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप से जुड़ा है जिसमें गैंगरेप के बाद छात्रा की बुरी तरह शरीर को क्षतिग्रस्त कर हत्या की गई ।उन्होंने कहा की इस राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है महिला सशक्तिकरण योजना भी सरकार बंद कर रही है। उन्होंने इस घटना की जांच एसआईटी से गठित कर कराने की मांग की साथ ही कहा की छात्रा की विधवा मां मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ा रही थी परिवार को सरकार अविलंब 10 लाख रुपए की सहयोग राशि दे। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने गैंगरेप घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में नशा खुरानी गिरोह का बोलबाला है बड़े पैमाने पर नाबालिक भी नशा खुरानी के शिकार हो रहे हैं । पुलिस सब जानते हुए भी चुप बैठी है ।उन्होंने कहा कि सरकार अभिलंब अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें नहीं तो भाजपा महिला मोर्चा आंदोलन पर बाध्य होगी। 

यह खबर भी पढ़े: वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर को पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर करनी पड़ी आपात लैंडिंग

यह खबर भी पढ़े: जल्दी ही पटरियों पर दौड़ेगी जीपीएस और वाईफ़ाई से लैस स्मार्ट हमसफ़र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Davis Cup men's tennis competition has been canceled this year because of the coronavirus pandemic and will pick up again in 2021 | इस साल नवंबर में होने वाला डेविस कप फाइनल एक साल के लिए टला, फेड कप का फाइनल भी अगले साल अप्रैल में होगा

Sat Jun 27 , 2020
आईटीएफ ने बताया कि डेविस कप के वेन्यू में बदलाव नहीं किया गया है, यह पहले की तरह मैड्रिड में ही होगा 2020 में टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाले सभी 18 देश 2021 में हिस्सा लेंगे दैनिक भास्कर Jun 26, 2020, 08:20 PM IST कोरोनावायरस के कारण डेविस कप […]