Bihar elections: 1,066 candidates in fray for first phase, Patna News in Hindi




पटना। बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 319 प्रत्याशी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों के जांच और नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 1,066 उम्मीदवार रह गए हैं। इनमें से 319 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अबतक 340 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। तीसरे चरण के लिए 78 विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भी नामांकनपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है और अब तक 19 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन से पहले निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

James Bond Boss Explains Why Daniel Craig’s Replacement Hasn’t Been Found Yet

Thu Oct 15 , 2020
The last time there was a changing of the guards was in October 2005, when a then 37-year-old Daniel Craig was announced to be the sixth official James Bond. The news came three years after the release of Pierce Brosnan’s last outing in 2002’s Die Another Day. What happened then […]

You May Like