न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 26 Jul 2020 07:54 AM IST
कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब अगर सरकारी कर्मचारी की मौत कोरोना वायरस की वजह से होती है तो उसके लिए उनके परिवार वालों को विशेष परिवार पेंशन दी जाएगी।
कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी। यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा।