Bihar Government Will Give Special Family Pension To Those Government Employees Who Dies Due To Corona – बिहार : कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 26 Jul 2020 07:54 AM IST

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : पीटीआई

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब अगर सरकारी कर्मचारी की मौत कोरोना वायरस की वजह से होती है तो उसके लिए उनके परिवार वालों को विशेष परिवार पेंशन दी जाएगी।

कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी। यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा।

बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब अगर सरकारी कर्मचारी की मौत कोरोना वायरस की वजह से होती है तो उसके लिए उनके परिवार वालों को विशेष परिवार पेंशन दी जाएगी।

कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी। यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Batman Stunt Man Explains Why Using Guns In Batman V Superman Was ‘A Lot Of Fun’

Thu Jul 30 , 2020
CinemaBlend participates in affiliate programs with various companies. We may earn a commission when you click on or make purchases via links. One of the most memorable moments in 2016’s Batman v Superman was the Knightmare scene. The dream sequence had Ben Affleck’s Bruce Wayne imagining Henry Cavill’s Superman as […]

You May Like