पांच लाख रुपये ठगी मामले में मुखिया सहित दो गिरफ्तार

लोहरदगा। सेन्हा थाना पुलिस ने वृद्धा से पांच लाख रुपए की ठगी के मामले में बुटी पंचायत के मुखिया विष्णु उरांव सहित दो को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। सेन्हा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेन्हा थाना अंतर्गत कंडरा डूमर टोली गांव निवासी बूटी पंचायत के मुखिया विष्णु उरांव को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। मुखिया के निशानदेही पर एक अन्य आरोपी धर्मवीर भगत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि वृद्धा फुलमनी उरांव से 5 लाख रुपए की ठगी के मामले में मुखिया विष्णु उरांव फरार चल रहा था।

मुखिया विष्णु उरांव पर कंडरा चौक निवासी स्वर्गीय पारसनाथ भगत की पत्नी फूलमनी उरांव (65) से ठगी का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि फुलमनी उरांव को उसके पति के दुर्घटना में निधन पर मुआवजे के रूप में 5.18 लाख रुपए मिले थे। जिसे बूटी पंचायत के मुखिया विष्णु उरांव और कोरांबे पंचायत के मुखिया एतवा उरांव ने ठगी कर लिया था। इस मामले को लेकर पीड़ित फुलमनी उरांव ने सेन्हा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से मुखिया फरार चल रहा था। इस मामले में न्यायालय से वारंट जारी था। इसपर कार्रवाई करते हुए सेन्हा थाना पुलिस ने मुखिया समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़े: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- टेढ़ी निगाह से देखने वालों को माकूल जवाब दे सकते हैं भारतीय सैनिक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former batting coach of Indian cricket team Sanjay Bangar said- Indian coaches should consider where they have to improve themselves | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच ने कहा- भारतीय कोचों को विचार करना चाहिए कि उन्हें कहां खुद को बेहतर करना है

Sun Sep 27 , 2020
Hindi News Sports Former Batting Coach Of Indian Cricket Team Sanjay Bangar Said Indian Coaches Should Consider Where They Have To Improve Themselves विमल कुमारएक घंटा पहले कॉपी लिंक टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने आईपीएल और कोचिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की। बांगर ने […]