एक महिला का हो रहा था गैंगरेप और दूसरी महिला लगा रही थी पहरा

कोलकाता। बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले के कालना में 22 वर्षीय आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि लड़की के साथ जब सामूहिक दुष्कर्म हो रहा था तब एक महिला और एक अन्य शख्स पहरा दे रहे थे। जिले के पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने बताया कि हमने पीड़िता के आरोपों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक आदिवासी युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी। वह मंगलवार रात तकरीबन 10:30 बजे बाहर गई थी। 

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने कहा है कि उसने घर के बाहर कुछ रोशनी देखी तो वह देखने के लिए गई। लेकिन जैसे ही वापस लौटी, कुछ लोगों ने उसपर पीछे से हमला कर दिया। उसे खेत में ले गए, जहां पर दो व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, एक महिला समेत वहां पर चार लोग मौजूद थे। बदमाशों के चेहरे ढके होने की वजह से पीड़िता उनकी पहचान नहीं कर सकी। लेकिन बाद में पुलिस ने जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

उसका नाम दकतर हेम्ब्रम है, जिसकी उम्र 24 साल है। इसके बाद, रात में लगभग 3 बजे पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंच सकी, जहां से उसे गांववालों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जब यह घटना हुई, तब उसका पति घर पर मौजूद नहीं था। पीड़िता की सास ने कहा कि उसने बताया है कि वह किसी का भी चेहरा नहीं देख सकी, क्योंकि रात हो चुकी थी और आरोपियों के चेहरे ढके हुए थे। लेकिन उसने यह बताया है कि पूरे गैंग में एक महिला भी थी।  

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: आइसोलेशन में चिकित्सक 3 बार फोन कर पूछेंगे-कैसा है आपका स्वास्थ्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RCB vs KXIP Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore IPL Latest News | लगातार 5 मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन का मुकाबला आरसीबी से; पंजाब ने पिछले मैच में इसी टीम के खिलाफ सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी

Thu Oct 15 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 RCB Vs KXIP Head To Head Record Predicted Playing DREAM11 IPL Match Preview Update | Kings XI Punjab Vs Royal Challengers Bangalore IPL Latest News शारजाह2 घंटे पहले कॉपी लिंक आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन […]