होजाई । होजाई जिला के उत्तर माटीखोला के कवैमारी झील में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मछली पकड़ने को लेकर हुए वाद विवाद के दौरान कन्हैयालाल चौहान को धारदार हथियार से सत्य बायन ने बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर बीती रात मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सत्य बयान ने सोमवार को थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को आरोपित ने स्वयं थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस दर्ज प्राथमिक के आधार पर आरोपित से पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: अभी भी सुशांत के निधन पर विश्वास नहीं हो रहा : शिखर धवन
यह खबर भी पढ़े: बीएस-4 वाहनों की बिक्री के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फाडा को लगाई फटकार