चंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा में एक कोरोबारी ने गुरुवार को अपनी पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कोरोबार में घाटे के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
बठिंडा के ग्रीन सिटी इलाके में रहने वाले दविंदर सिंह को पिछले कुछ समय से कारोबार में घाटा हो रहा था। हालांकि कुछ समय पहले उसने अपना काम भी बदला लेकिन उसमें भी उसे घाटा हो गया। कारोबार लगातार घाटे में होने के कारण दविंदर पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
इस बीच गुरुवार को दविंदर ने मौका पाकर अपनी पत्नी अनिता तथा बेटी मुस्कान और बेटे आरुष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बठिंडा के एसएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: आतंकियों के निशाने पर राजस्थान का सैन्य ठिकाना, ISI ने रची पठानकोट जैसे हमले की साजिश
यह खबर भी पढ़े: Bihar Election: भाजपा घोषणापत्र जारी, निर्मला सीतारमण ने कहा- हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते है