RR vs KXIP Live Score | RR vs KXIP Today IPL Match | Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab Match 7 Live Cricket Score Latest Updates | शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद; बटलर और गेल की हो सकती है वापसी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RR Vs KXIP Live Score | RR Vs KXIP Today IPL Match | Rajasthan Royals Vs Kings XI Punjab Match 7 Live Cricket Score Latest Updates

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में यह दूसरा मैच है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।

आईपीएल के 13वें सीजन का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच थोड़ी देर में शारजाह में खेला जाएगा। इस मैदान पर राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में 33 छक्के लगे थे। ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। राजस्थान में जोश बटलर और पंजाब में क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब ने राजस्‍थान को 4 बार शिकस्त दी है। वहीं 2014 में शारजाह में ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था। लीग में यह पंजाब का तीसरा और राजस्थान का दूसरा मैच है। पंजाब ने 1 मैच जीता और 1 में उसे हार मिली। वहीं राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था।

लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं राहुल
हाल ही में बेंगलुरु के खिलाफ राहुल ने 132 रन की पारी खेली थी। यह लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने से राजस्थान के संजू सैमसन 2 और पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल 9 कदम दूर हैं।
  • राजस्थान के जोश बटलर को टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 97 रन की जरूरत है।

पिच रिपोर्ट
शारजाह की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

रॉयल्स टीम में स्मिथ, सैमसन और आर्चर की-प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और डेविड मिलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट और बड़े प्लेयर रहेंगे।

पंजाब में गेल, राहुल और मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी
पंजाब टीम में कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी होगी। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे। रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन जैसे युवा गेंदबाज भी पंजाब को मजबूती प्रदान करेंगे।

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 76 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब ने अब तक 178 में से 83 मैच जीते और 95 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.35% और पंजाब का 46.62% रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIM CAT 2020| Indian Institute of Management (IIM) open Correction window for CAT application form, candidates can do corrections till September 29, exam to be held on November 29 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने CAT एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ओपन की करेक्शन विंडो, 29 सितंबर तक करेक्शन कर सकते हैं कैंडिडेट्स, 29 नवंबर को होगी परीक्षा

Sun Sep 27 , 2020
Hindi News Career IIM CAT 2020| Indian Institute Of Management (IIM) Open Correction Window For CAT Application Form, Candidates Can Do Corrections Till September 29, Exam To Be Held On November 29 6 घंटे पहले कॉपी लिंक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के एप्लीकेशन फॉर्म […]

You May Like