CBSE assesment scheme| students reactions on the new assesment scheme for result declaration, many students seems unhappy over the decision of the result, protesting on social media | तीन परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट के फैसले से कई स्टूडेंट्स नाखुश, सोशल मीडिया पर जता रहे विरोध

  • 10वीं और 12वीं के नतीजों को 15 जुलाई तक जारी कर सकता है सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड
  • असेसमेंट स्कीम में स्टूडेंट्स की पिछली तीन परीक्षाओं के मार्क्स को आधार बनाया जाएगा

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 02:11 PM IST

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीएसई और आईसीएसई ने कोर्ट से कहा कि 10वीं और 12वीं के नतीजों को 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है। सीबीएसई और केंद्र सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि एसेसमेंट स्कीम में स्टूडेंट्स की पिछली तीन परीक्षाओं के मार्क्स को आधार बनाया जाएगा। 

जस्टिस एएम खानविलकर की अगुआई वाली 3 जजों की बेंच ने ने केंद्र और सीबीएसई से कहा कि परीक्षाएं कैंसिल करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करें। साथ ही कहा कि एसेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को मार्क्स देने की दिशा में आगे बढ़ें। 

कोर्ट की तरफ से आए फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार स्टूडेंट्स, पैरेट्स और टीचर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कई इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं,तो कई इसे गलत मानकर मेहनत बर्बाद होना बता रहे है। कई स्टूडेंट्स ने तो इसे अन्याय तक करार दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Economy News In Hindi : ITC's net profit up 9 percent; net profit at Rs 3,793 crore in fourth quarter, declared Rs 10.15 | आईटीसी का शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत बढ़ा, चौथी तिमाही में 3,793 करोड़ रुपए रहा मुनाफा, 10.15 रुपए का डिविडेंड घोषित

Sat Jun 27 , 2020
एक साल पहले शुद्ध मुनाफा 3,481 करोड़ रुपए था स्कूल के पीक सीजन में पड़ी कोरोना की मार दैनिक भास्कर Jun 26, 2020, 10:54 PM IST मुंबई. सिगरेट से होटल तक के व्यवसाय में शामिल आईटीसी को चौथी तिमाही में 3,793 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल […]

You May Like