Many employees were infected in the ICC’s Dubai headquarters, all being Isolated; It will not have any effect on IPL | आईसीसी के दुबई हेडक्वॉर्टर में कई कर्मचारी संक्रमित, सभी को आईसोलेट किया गया; इसका आईपीएल पर कोई असर नहीं होगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Many Employees Were Infected In The ICC’s Dubai Headquarters, All Being Isolated; It Will Not Have Any Effect On IPL

दुबई13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईसीसी के हेडक्वार्टर तक पहुंचा कोरोना लेकिन आईपीएल को इससे कोई फर्क नहीं, सभी मैच तय शेड्यूल पर होंगे (फोटो एजंसी)

  • आईपीएल के 60 मैच यूएई के तीन शहरों अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेला जाना है, अब तक आठ मैच हो चुके हैं
  • सीएसके के दो खिलाड़ी रितुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर सहित 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं

आईसीसी के दुबई स्थित हेडक्वॉर्टर के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कितने सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। संक्रमित पाए गए सभी सदस्यों को यूएई के हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत क्वारैंटाइन कर दिया गया है। हालांकि यूएई के तीन शहरों अबुधाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से चल रहे आईपीएल के मैचों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आईपीएल-13 के अब तक आठ मैच हो चुके हैं।

पॉजिटिव पाए गए लोगों से संपर्क में आए लोगों को भी, खुद को आईसोलेट करने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार यूएई के तीन शहर दुबई, शारजाह और अबुधाबी में चल रही आईपीएल पर फर्क नहीं पड़ेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी सहित13 स्टाफ भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ सहित 13 स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी का कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुका है। सभी बायो-सिक्योर माहौल में इंट्री कर चुके हैं। दीपक और रितुराज आईपीएल में मैच खेल रहे हैं।

आईपीएल के आठ मैच हो चुके हैं

आईपीएल के 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में होना है। अब तक आठ मैच हो चुके हैं। शेड्यूल के हिसाब से दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Qatar Airways lost 1 point 9 billion dollars in fy20 amid Coronavirus pandemic | कोरोनावायरस महामारी के बीच कतर एयरवेज को 2019-20 में 1.9 अरब डॉलर का घाटा

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Business Qatar Airways Lost 1 Point 9 Billion Dollars In Fy20 Amid Coronavirus Pandemic नई दिल्ली3 घंटे पहले कॉपी लिंक घाटे के लिए कंपनी ने चार अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्र द्वारा कतर के खिलाफ अवैध एयरस्पेस ब्लॉकेड, बहुमत शेयरधारकों द्वारा एयर इटली का लिक्विडेशन, […]

You May Like