पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जदयू ऑफिस में न्याय की गुहार लगाते लापता छात्र के परिजन।
- बड़े भाई ने लगाया आरोप- डॉक्टर ने किया मेरे छोटे भाई को अगवा, खुद भी है फरार
रविवार को जब पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जदयू की सदस्यता ले रहे थे उसी समय एक परिवार जदयू कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा था। मामला परिवार के होनहार छात्र के अचानक लापता हो जाने का है।
पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर के निवासी किसदेवी और उनका पूरा परिवार जदयू कार्यालय पहुंचा था। गायब छात्र के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस से कोई न्याय नहीं मिल रहा है। वह भाई की तलाश में दर-दर भटक रहा है और पुलिस की मदद नहीं मिल रही है।
भाई ने सुनाई पीड़ा, बताई पुलिस की मनमानी
गायब छात्र राजेश के बड़े भाई नीतीश कुमार ने बताया कि चार सितंबर को वह बेउर के एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए गया था। वह पढ़ाई के साथ फोर्स की तैयारी कर रहा था। इस दौरान नस में कोई दिक्कत आई और इसका इलाज कराने बेउर में डॉक्टर के पास गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। घर वालों का आरोप है कि उसका भाई लापता है और डॉक्टर भी नहीं है। आरोप है कि राजेश को डॉक्टर ने अपहृत
कर लिया है।
पीड़ित भाई नीतीश का कहना है कि वह पाटलिपुत्रा थाना में आवेदन दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जदयू कार्यालय में पिता और मां के साथ परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों के साथ पहुंचे पीड़ितों ने जदयू के बड़े नेताओं से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि मामले की जांच कराकर आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।