Bihar Assembly Election 2020, Mahagathbandhan Seat Sharing Problem, Rlsp And Left Party Arising Problems For Rjd – बिहार चुनावः महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची, रालोसपा और वाम दल ने फंसाया पेंच

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है, लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) बड़ी पार्टी होने का दावा करते हुए 150 सीट से एक भी कम पर तैयार नहीं हो रही है। 

वहीं रालोसपा और वाम दल राजद को आंख दिखा रही है। इन दोनों पार्टियों का कहना है कि महागठबंधन में हमें भी सम्मानजनक सीटें मिले नहीं तो कुछ अलग रास्ता खोजेंगे। 

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आर-पार के मूड में दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने बयान में कह दिया था कि राजद नेतृत्व के पीछे चलकर बिहार का विकास संभव नहीं है। उनके बयान से ऐेसा लग रहा है कि वे कभी भी अपना रास्ता अलग कर सकते हैं। 

उधर, वाम दलों ने बड़ा पेच फंसा दिया है। माले को 12 सीट देने पर राजद तैयार है, लेकिन माले ने 20 से कम पर बात करने से ही मना कर दिया है। सीपीएम के लिए राजद ने दो सीट छोड़ी है। उसकी मांग पांच की है। लेकिन उसका कहना है कि पांच में जो सीट मिलेगी, वहां समझौता करेंगे।

वहीं इससे पहले कांग्रेस ने भी आरजेडी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें सम्मानजनक सीटें नहीं मिलेंगी तो हम सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। 

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल के साथ सम्मानजनक सीटों के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं, अगर बात बन गई तो हम उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वहीं अगर सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तो हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। 

गौरतलब है कि राजद के लिए लालू प्रसाद के बिना सामंजस्य बिठाना मुश्किल हो रहा है। हांलांकि तेजस्वी लालू यादव के बिना सलाह के कोई फैसला नहीं करते हैं।  बता दें कि चारा घोटाले ंमें लालू रांची जेल में सजा काट रहे हैं। 

कुछ दिनों पहले  सीट पर बात नहीं बनने के कारण जीतनराम मांझी भी महागठबंधन से अलग हो गए थे और एनडीए में शामिल हो गए। मांझी ने तेजस्वी पर गंभीर आरोप भी लगाए।

2015 में महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और 81 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 70 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी। वहीं भाजपा को मात्र 53 सीट पर संतोष करना पड़ा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ghostbusters: Afterlife’s Ernie Hudson Recalls The Moment He Knew The Third Film Was Really Going To Happen

Tue Sep 29 , 2020
Of course, before Ghostbusters: Afterlife was announced, Sony tried a different approach by wiping the slate clean and rebooting Ghostbusters entirely, starring Melissa McCarthy, Kristen Wiig, Kate McKinnon, and Leslie Jones as the title characters. However, that movie didn’t really excite the fanbase, received mildly positive reviews, and only did […]

You May Like