मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर लड़की से की शादी, फिर की हत्या

बदायूं। जनपद में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। एक मुस्लिम ​युवक ने हिन्दू बनकर शादी कर ली। महज डेढ़ साल बाद उसकी हत्या कर दी। लड़की के परिवार के लोग इस शादी के विरोध में थे। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है तो वहीं हिन्दू संगठन ने इसका विरोध किया है। 

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां एक शादीशुदा आसिफ उर्फ बाबा राजकुमार नाम के लड़के ने एक हिन्दू बनकर लोटनपुरा मोहल्ले की रहने वाली नेहा नाम की लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद उसने उससे शादी कर ली जबकि लड़की के घरवाले इस ​शादी के विरोध में थे। 

शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि राजकुमार एक मुस्लिम लड़का है और उसकी शादी भी हो चुकी है। इस बात को लेकर उसका झगड़ा होने लगा। आसिफ ने नेहा का यौन शोषण करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को मीरा सराय गांव में फेंक दिया। वहीं, आरोपित ने मृतका के भाई का नाम ले लिया। पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो इस मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपित आसिफ से पूछताछ की। 

आसिफ उर्फ बाबा उर्फ राजकुमार ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसने हिन्दू बनकर लड़की से शादी की है। इसके बाद उसकी हत्या कर दी है। 

विश्व हिंदू परिषद ने उठाई आवाज 

इस पूरी घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि बदायू में जो घटना हुई है। इससे पहले ही संगठन जन जागरण कर रहा है। यह बहुत निदंनीय घटना है। हमारा संगठन और केन्द्रीय संगठन इस विषय को लेकर समाज में जा रहा है। हिन्दू समाज में कहा जा रहा है कि इस पर रोक लगनी चाहिये। केन्द्र सरकार से भी हम लोग की मांग है कि इस पर कानून बनाना चाहिये जो हिन्दू धर्म की बेटी और बहन से मुस्लिम धर्म के द्वारा किया जा रहा है वो​ निंदनीय है। 

यह खबर भी पढ़े: टिया बाजपेयी ने Video शेयर कर कहा- लोग मेरे परिवार से पूछते हैं कि बड़े स्टार्स ड्रग्स करते हैं, तो आपकी बेटी भी…

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020 / Kolkata vs Hyderabad: शुभमन गिल-मोर्गन का धमाका, लगातार दूसरा मैच हारा हैदराबाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 UAE Punjab vs Rajasthan Nicholas Pooran Catch Photo Gallery Rahul Tevatia Sanju Samson Jonty Rhodes News Updates | किंग्स इलेवन पंजाब की दमदार फील्डिंग, बाउंड्री पर पूरन की छलांग को जोंटी रोड्स का सलाम; तेवतिया ने 12 बॉल पर बनाए 45 रन

Mon Sep 28 , 2020
18 मिनट पहले कॉपी लिंक पंजाब के निकोलस पूरन की शानदार फील्डिंग देखकर फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स खुद को रोक नहीं पाए। डन्होंने दोनों हाथ उठाकर पूरन को सलाम किया। आईपीएल का नौवां मैच रोमांच से भरपूर रहा। मुकाबले में छक्के-चौकों की बारिश हुई। लेकिन, इस मैच में पंजाब के […]