तीन करोड़ के अवैध सामान से लदा बांग्लादेशी ट्रॉलर जब्त, चालक गिरफ्तार

कोलकाता। कस्टम ने सोमवार तड़के राज्य के तट से अवैध सामानों से लदा एक बांग्लादेशी ट्रॉलर जब्त किया है। इन सामानों की बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये है। इलाके अलावा ट्रॉलर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान प्रणयकांत दास के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश का रहने वाला है। बताया गया है कि जब्त की गई सामानों में साड़ी, कई कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन शामिल हैं। चालक से पूछताछ में पता चला है कि दक्षिण 24 परगना के जिले के पाथर प्रतिमा और रायदिघी और पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल और खेजुरी के माध्यम से यह तस्करी का काम चल रहा है। इसका सरगना रायदिघी का एक प्रमुख कुख्यात है जो अब एक राजनीतिक पार्टी से संपर्क रखता है। बांग्लादेश, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के जगहों पर तस्करी का काम चलता है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल में रूपनारायण के नदी के किनारे पर कस्टम के लोगों ने अचानक छापेमारी की थी। उस दिन एक नाव से महंगी जामदानी, ढकाई साड़ियां बरामद हुई थी। खुले बाजार में उन साड़ियों की कीमत कई लाख रुपये थी। इस बार भी ट्रेलर को सीमा अधिकारियों ने उसी तरह से उस बाग्ला पार से इस पर बंगाल से चोरी किए गए सामान की तस्करी से पहले ही ट्रॉलर को जब्त कर लिया गया है। 

यह खबर भी पढ़े: कैलाश पर्वत श्रृंखला अब भारत के कब्जे में

यह खबर भी पढ़े: 20 लाख रुपए का लूटा गया गोल्डी मसाला मकान से बरामद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Modi govt's MSME grievance resolution portal sees uptick in cases redressed; this many resolved so far

Mon Sep 14 , 2020
The portal directs MSME complaints subject-wise to respective branch/bureau/office heads under the MSME Ministry to attend them within three days. Ease of Doing Business for MSMEs: The national grievance resolution portal for MSMEs — Champions — launched by PM Modi in May this year has redressed 18,723 grievances as on […]