भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के एक डॉक्टर को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, गांधी मेडिकल कॉलेज के फॉरेन्सिक मेडिकल विभाग के डॉक्टर मुरली लालवानी द्वारा एक विद्यार्थी से एमबीबीएस की परीक्षा पास कराने की एवज में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। विद्यार्थी द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने जीएमसी में डॉक्टर मुरली लालवानी के दफ्तर में दबिश देकर उन्हें 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।